SINGRAULI : मोरवा के काटा मोड़ पर इंडिगो कार में भीषण आग, चालक की जान बची

By: शुलेखा साहू

On: Friday, January 23, 2026 10:20 AM

SINGRAULI : मोरवा के काटा मोड़ पर इंडिगो कार में भीषण आग, चालक की जान बची
Google News
Follow Us

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने राहगीरों को स्तब्ध कर दिया। काटा मोड़ के निकट जयंत की ओर जा रही एक इंडिगो कार अचानक धू-धू से जलने लगी। कुछ ही पलों में वाहन पूरी तरह खाक हो गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।

घटना सुबह करीब 06  बजे की बताई जा रही है। बैढ़न थाना क्षेत्र के ढोटी गांव निवासी एक भाई को मोरवा रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद चालक घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। चालक ने फौरन गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और बाहर निकल आया। अगर वह अंदर होता, तो हादसा और भयानक हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक कार में सवार कुछ नहीं बचा था।

पुलिस को सूचना मिलते ही मोरवा थाने की टीम मौके पर पहुंची। आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसएचओ मोरवा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट ही मुख्य कारण लग रहा है। वाहन की फिटनेस और मेंटेनेंस की पड़ताल की जा रही है।   जिले में हाल के दिनों में वाहनों में आग लगने की ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जो सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करती हैं।

यह हादसा सिंगरौली जैसे औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। जयंत रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, और सुबह के समय कोहरा होने से दृश्यता कम रहती है। विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी वायरिंग और लोड अधिक होने से शॉर्ट सर्किट आम समस्या बन गई है।

SINGRAULI : मोरवा के काटा मोड़ पर इंडिगो कार में भीषण आग, चालक की जान बची
SINGRAULI : मोरवा के काटा मोड़ पर इंडिगो कार में भीषण आग, चालक की जान बची

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment