सतना के नागौद में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली युवती से मारपीट और अभद्रता के मामले में भाजपा के नागौद मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि युवती को ब्राइडल कस्टमर से मिलाने के बहाने गोदाम बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव में आई युवती की मां और भाइयों से भी मारपीट हुई।
पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की रात आरोपी ने अपने कर्मचारी के मोबाइल से युवती को कॉल कर गोदाम बुलाया था। युवती के लौटने पर उससे अभद्रता और मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।