खाली सड़क में किनारे पर चल रहे जज को चोरी के ऑटो से मारी टक्कर

रांची, एजेंसी। अब यह बात धीरे-धीरे साफ होती जा रही है कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत महज एक हादसा नहीं बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित हत्या है। अब इस मामले में ताजा तथ्य यह सामने आया है कि जज को टक्कर मारने के लिए जिस आॅटो का प्रयोग हुआ वह पाथरडीह की रहने वाली सुगनी देवी का है। सुगनी के अनुसार उसका ऑटो चोरी हो गया था। इसी ऑटो से जज को टक्कर मारी गई। सीसीटीवी का वीडियो साजिश की ओर इशारा कर रहा है। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज से साफ लगता है कि जैसे जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई हो। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सड़क पूरी तरह खाली है, जस्टिस आनंद सड़क के बिल्कुल किनारे पर चल रहे हैं। इसी बीच पीछे से एक ऑटो आता है जो खाली सड़क पर सीधा न जाकर जस्टिस आनंद को टक्कर मारते हुए आगे निकल जाता है।
चर्चित मर्डर केस की कर रहे थे सुनवाई
न्यायाधीश उत्तम आनंद चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। हाल ही में जज आनंद ने शूटर अभिनव सिंह और अमन के गुर्गे रवि ठाकुर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत के तार रंजय सिंह हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं।