Accident – बारात लेकर जा रही पिकअप पलटी , 5 की मौत

Accident शहड़ोल–बारात लेकर जा रही पिकअप पलटी , 5 की मौत, 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, 30 से अधिक लोग घायल, घायलो का ब्यौहारी अस्पताल में उपचार जारी, जयसिहंगर के ढोलर गांव से देवलोंद बारात लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी( Accident ) , 45 से 50 लोग पिकअप में थे सवार, 4 की मौके पर मौत, 1 की उपचार के दौरान मौत, देर रात की घटना, घटना का जायजा लेने ADGP डीसी सागर, कलेक्टर वन्दना वैध सहित एसपी एडिशनल एसपी मौके अपर पहुचे, ब्यौहारी पुलिस मौके पर मौजूद, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहक़ी गांव के पास की घटना ।
Accident शहड़ोल–बारात लेकर जा रही पिकअप पलटी , 5 की मौत, 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, 30 से अधिक लोग घायल, घायलो का ब्यौहारी अस्पताल में उपचार जारी, जयसिहंगर के ढोलर गांव से देवलोंद बारात लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 45 से 50 लोग पिकअप में थे सवार, 4 की मौके पर मौत, 1 की उपचार के दौरान मौत, देर रात की घटना, घटना का जायजा लेने ADGP डीसी सागर, कलेक्टर वन्दना वैध सहित एसपी एडिशनल एसपी मौके अपर पहुचे, ब्यौहारी पुलिस मौके पर मौजूद, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहक़ी गांव के पास की घटना ।
पूरा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है जहां पर एक बारात लेकर जा रही पिकअप पलट गई, इस दौरान कुल 5 लोगों की मौत हो गई है तो वह 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और इसके अलावा 30 अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं .
फिलहाल घायलों का उपचार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अंतर्गत ब्यौहारी अस्पताल में किया जा रहा है.
Accident – आपको बता दें कि जयसिहंगर के ढोलर गांव से देवलोंद बारात लेकर जा रही थी उसी दौरान बारात से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.
इसमें 50 लोग सवार थे तो वही 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई है. यह पूरा घटनाक्रम देर रात का बताया जा रहा है.
फिलहाल इस पूरे घटना का जायजा लेने ADGP डीसी सागर, कलेक्टर वन्दना वैध सहित एसपी एडिशनल एसपी मौके अपर पहुचे, पुलिस आगे की जांच कर रही है
