मनोरंजन

Actresses looks : कातिलाना लुक्स से इन एक्ट्रेसेस ने इस हफ्ते में जीता अपने फैंस का दिल

Actresses looks : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आए दिन अपना स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ जाती हैं. इसके लिए वह लेटेस्ट फैशन ( Fashion ) ट्रेंड को फॉलो करना नहीं भूलती हैं। इसके साथ ही ये नए फैशन ट्रेंड भी सेट करती हैं। वहीं, आपके और मेरे जैसे कई लोग अपने स्टाइलिश लुक को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं।

इसी तरह इस हफ्ते भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने स्टाइलिश और कातिलाना अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। यदि आप इस सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ लुक्स  (best looks ) को देखना या फिर से बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। इसमें हम आपको कुछ अनोखे लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप भी बताएं।

Actresses looks : ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या द्वारा पहने गए इस सलवार-सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया था, लेकिन ऐसा आउटफिट आपको लगभग 1000 से 2000 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के आउटफिट से आप बालों के लिए बन हेयरस्टाइल ( hairstyle ) बना सकती हैं। साथ ही अगर सूट हैवी है तो सिर्फ स्टड ईयरिंग्स को ही ज्वैलरी के लिए स्टाइल किया जा सकता है।

aishwarya rai bachchan in pink embroidery lehenga, छोटा सा ब्लाउज पहनकर जब ऐश्वर्या  राय बच्चन ने पार्टी में मारी एंट्री, खूबसूरती के सामने अंबानी की बहू भी पड़  गई ...

Actresses looks : अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस ने डिज़ाइनर ब्रांड Mali का ऑफ शोल्डर टॉप और H&M का जींस पहना था. यह लुक जितना सिंपल और कूल है, कैरी करने में उतना ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश ( Stylish ) है। आपको बता दें कि इस तरह के लुक को आप कैजुअल से लेकर पार्टी तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। वहीं, ऐसे टॉप आपको 200 रुपये से लेकर 500 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। मिल बाजार में जींस आसानी से करीब 500 से 800 रुपए में मिल जाती है।

Anushka Sharma Diwali Look Actress Looks Very Glamorus In Green Net Saree |  ग्रीन नेट की साड़ी...गले में प्यारा सा नेकलेस, दिवाली पर बेइंतहा खूबसूरत  लगीं Anushka Sharma, देखें ...

Actresses looks : रकुल प्रीत सिंह

Actresses looks : रकुल द्वारा पहने गए इस पावर सूट को डिजाइनर निमरूहा ने डिजाइन किया था। आपको बता दें कि इस तरह का लुक आप करीब 1000 से 2000 रुपए में आसानी से पा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल ( wavy hair style ) के अलावा हाई मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। आपको बता दें कि आप मेकअप के लिए न्यूड कलर्स चुन सकती हैं और नो ज्वैलरी लुक कैरी कर सकती हैं।

Actresses looks : कातिलाना लुक्स से इन एक्ट्रेसेस ने इस हफ्ते में जीता अपने फैंस का दिल
photo by google

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें) संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button