Actresses stylish look : इस वेडिंग सीजन में स्टाइलिश लुक पाने के लिए इन एक्ट्रेसेस से ले टिप्स

Actresses stylish look : हम अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। वह अपने कपड़ों की स्टाइलिंग(Styling) से लेकर लेटेस्ट फैशन पर खास ध्यान देती हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेसेस का कैरी किया हुआ ये लुक इंटरनेट पर फैन्स(fans) के बीच काफी वायरल हो रहा है. कई बार हम उनके इस स्टाइलिश लुक को रीक्रिएट करते हैं।
अगर आप इन लुक्स को फिर से बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको हफ्ते की कुछ एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक दिखाने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आपका लुक स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखे।
Actresses stylish look : जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने हाल ही में अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया(social media) पर शेयर की है। आपको बता दें कि बेज कलर की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस तरह की रेडीमेड साड़ी आपको 2000 से 3000 रुपये में आसानी से बाजार में मिल जाती है।
Actresses stylish look : कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी के पहने हुए इस गाउन को डिजाइनर ब्रांड (designer brands)AADNEVIK ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह के सिल्क गाउन आपको बाजार में करीब 2500 से 4500 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं।
Actresses stylish look : रकुलप्रीत सिंह
एक्ट्रेस द्वारा पहने गए इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर तान्या खनूजा (Tanya Khanujaने डिजाइन किया था। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के साटन फैब्रिक के गाउन आपको बाजार में 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।