देश
आखिर डल्यूएचओ ने माना हवा से फैल सकता है कोरोना

वॉशिंगटन। कोरोना को महामारी घोषित करने के लगभग एक साल बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्यूएचओ) ने आखिर मान लिया है कि कोरोना का वायरस हवा से भी फैल सकता है। डल्यूएचओ के अनुसार ‘वायरस खराब वेंटिलेशन या भीड़ वाली बंद जगहों में भी फैल सकता है, जहां लोग लंबे समय तक रहते हैं, योंकि एयरोसोल हवा में एक मीटर से भी ज्यादा दूर तक जा सकते हैं। दरअसल, डल्यूएचओ ने कोरोना से जुड़े सवालों के जवाब अपडेट किए हैं। इनमें सवालों के जवाब भी शामिल है कि लोगों के बीच कोरोना कैसे फैलता है? माना जा रहा है कि इसके बाद कोरोना से बचने की नई गाइडलाइंस सामने आ सकती हैं। संगठन अब तक कहता आया था कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि कोरोना हवा से भी फैलता है।