मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद धरने पर बैठीं ममता

मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई। सीबीआई की ओर से टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद वहां राजनैतिक भूचाल मच गया है। नारदा स्टिंग केस में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्यालय के बाहर टीएमसी के कार्यकर्ता भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई अदालत में हो रही सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत से चारों तृणमूल नेताओं को जमानत मिल गई है। समर्थकों ने सीआरपीएफ जवानों और सीबीआई दफ्तर पर पथराव भी किया।
तृणमूल के चारों नेताओं को मिली जमानत
कारवाई के दौरान एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और बंगाल सरकार के बीच तनातनी दिखी। अपने मंत्रियों से पूछताछ के दौरान ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता सीबीआई के दफ्तर पहुंचीं। उन्होंने सीबीआई से कहा कि आप मुझे भी गिरफ्तार करिए। सिर्फ टीएमसी नेताओं पर ही कारवाई क्यों हो रही है? भाजपा में गए मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा? वहीं चारों नेताओं को जमानत मिल गई।