Aishwarya rai blouse designs : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय के ब्लाउज़ डिज़ाइन से टिप्स ले सकते है

Aishwarya rai blouse designs : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की जब बात होती है तो उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम आता है। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग (acting ) स्किल्स के साथ-साथ युवतियों के बीच अपने फैशनेबल अंदाज की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट (outfit ) में खूबसूरत लगती हैं,
लेकिन ऐश्वर्या साड़ी में कमाल की लगती हैं। साड़ी में खूबसूरत कैसे दिखना है, ये आप ऐश्वर्या से सीख सकते हैं। डिजाइनर साड़ी के साथ-साथ ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत ब्लाउज ( blouse ) भी पहनती हैं, जिससे उनकी साड़ी और भी खूबसूरत नजर आती है।
Aishwarya rai blouse designs : प्लेन राउंड नेकलाइन ब्लाउज
इन दिनों ब्लाउज पर अलग-अलग तरह की नेकलाइन क्रिएट करने का चलन है, लेकिन राउंड नेकलाइन (Neckline ) का फैशन सदाबहार है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन डिजाइनर जोड़ी स्वाति और सुनैना की रेड सिल्क साड़ी पहनी है
(सिल्क साड़ी पहनते वक्त 5 बातों का ध्यान रखें)। इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने बेहद सिंपल राउंड नेकलाइन वाला मैचिंग ब्लाउज पहना है। इस साड़ी में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत (Beautiful ) लग रही हैं। आप भी किसी भी अच्छे टेलर से आसानी से इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Aishwarya rai blouse designs : फुल स्लीव लेस ब्लाउज़
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैशन डिजाइनर तरुण तेलिहानी द्वारा डिजाइन की गई बेज रंग की नेट की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने लेस फैब्रिक (fabric ) से बना बोट नेक ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में ओवरऑल लेस डिटेलिंग दी गई है, जो ब्लाउज को बेहद खूबसूरत लुक देती है।
अगर आपको ऐश्वर्या राय बच्चन का यह ब्लाउज पसंद है, तो आप इसे अपने लिए किसी अच्छे स्थानीय दर्जी से भी सिलवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ (7 Deep Back Blouse Designs) आप किसी भी लाइटवेट साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Aishwarya rai blouse designs : ब्रालेट ब्लाउज
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन (Design ) की हुई खूबसूरत बेल्ट साड़ी पहनी है और इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ है.
आपको बता दें कि ब्रालेट ब्लाउज का फैशन ( Fashion ) इन दिनों काफी चलन में है और इसमें आपको कई तरह के स्टाइल देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ब्रालेट ब्लाउज़ स्टाइल चुन सकती हैं। आप किसी भी तरह की हैवी या लाइट वर्क वाली साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Aishwarya rai blouse designs : वर्क ब्लाउज है
Aishwarya rai blouse designs : इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन ( Design ) की गई रेड सिल्क की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी से मैच करता हुआ ऐश्वर्या राय ने रेड सिल्क का ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में एक प्लंजिंग नेकलाइन है, जिसे ऐश्वर्या ने एक खूबसूरत चोकोर नेकलेस के साथ एक्सेसराइज़ किया है।
