Ambani Family : जानिए अंबानी परिवार की महिलाएं कितनी पढ़ी-लिखी हैं

Ambani Family : मुंबई समेत देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Businessman Mukesh Ambani) का परिवार अक्सर सुर्खियों (limelight) में रहता है। आइए जानें कि उनके परिवार के सदस्य कितने पढ़े-लिखे हैं।
Ambani Family : नीता अंबानी ने नरसी मोजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Moji College of Commerce) एंड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट, मुंबई से वाणिज्य में स्नातक किया। इसके अलावा वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम (Bharatnatyam) डांसर भी हैं।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (daughter isha ambani) ने अपनी पढ़ाई अंबानी इंटरनेशनल (International) स्कूल से पूरी की है। उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है।
ईशा ने साउथ एशियन स्टडीज की भी पढ़ाई की है। उन्होंने स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल,(Stanford Business School,) कैलिफोर्निया से एमबीए भी किया है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता एक प्रसिद्ध भारतीय हीरा व्यापारी (diamond merchant की बेटी हैं। वह अपने परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।
Ambani Family : श्लोका मेहता ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, (Princeton University,) न्यू जर्सी, यूएसए से एंथ्रोपोलॉजी में डिग्री ली है। इसके अलावा उन्हें सोशल वर्क करना बहुत पसंद है।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की सबसे छोटी बहू राधिका वणिक ने अपनी प्राथमिक शिक्षा इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और मुंबई के बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल (International School) से प्राप्त की।