Amitabh Bachchan – अमिताभ के साथ ये काम करने के बाद रातभर रोती रही थी ये स्मिता पाटिल, जानिए वजह

Amitabh Bachchan – अमिताभ बच्चन उर्फ़ बिग बी को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता हैं. इस अभिनेता ने सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हैं और आज भी उनका सिक्का चलता हैं. आज इस लेख में अमिताभ की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके गाने की शूटिंग के बाद अभिनेत्री रोने लगी थी.
दरअसल जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि स्मिता पाटिल हैं. साल 1982 में अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan पर स्मिता पाटिल की चर्चित फिल्म ‘नमक हलाल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के एक गाने में काफी सुर्खियाँ बटौरी थी. वो गाना ‘आज रपट जाए’ था. इस गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल पूरी रात सो नहीं पायी थी. अगले दिन खुद अमिताभ को इस बात का एहसास हो गया था कि स्मिता उस सीन के काफी दुखी हैं. जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री को समझाया कि दरअसल ये सब स्किप्ट की मांग थी. जिसके कारण उन्हें ये सीन करना पड़ा था. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना इन बॉलीवुड स्टार्स ने की दूसरी शादी
बताया ये जाता हैं कि अमिताभ Amitabh Bachchan के समझाने बाद स्मिता को अहसास हो गया था कि जो कुछ भी हुआ हैं उसमे कुछ भी गलत नहीं हैं. घटना के बाद अगले दिन शूटिंग फिर से शुरू हुई और सब नार्मल हो गया. दरअसल ये 80 के दशक का सबसे बोल्ड गाना माना जाता हैं, जिसके कारण स्मिता को अच्छा नहीं लगा था और वह पूरी रात सो नहीं पायी थी.
इसके आलावा फिल्म कूली की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ Amitabh Bachchan के साथ हादसा हुआ था, उससे एक रात पहले स्मिता पाटिल को इस बात का अहसास हो गया था कि बच्चन के साथ कुछ गलत हो सकता हैं. यही कारण हैं उन्होंने हादसे एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन से फोन के जरिये उनका हाल-चाल जाना था.

lso Read – सिंगरौली के बच्चे ने किया top
Also Read – Marriage Without Dowry: मध्यप्रदेश में हो रही बिना दहेज वाली शादी
Also Read – MP Politics : वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग
Also Read – छात्र खुद खोलते और बंद करते हैं स्कूल का ताला
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।
Amitabh Bachchan – अमिताभ बच्चन उर्फ़ बिग बी को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता हैं. इस अभिनेता ने सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हैं और आज भी उनका सिक्का चलता हैं. आज इस लेख में अमिताभ की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके गाने की शूटिंग के बाद अभिनेत्री रोने लगी थी.
दरअसल जिस अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि स्मिता पाटिल हैं. साल 1982 में अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan पर स्मिता पाटिल की चर्चित फिल्म ‘नमक हलाल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के एक गाने में काफी सुर्खियाँ बटौरी थी. वो गाना ‘आज रपट जाए’ था. इस गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल पूरी रात सो नहीं पायी थी. अगले दिन खुद अमिताभ को इस बात का एहसास हो गया था कि स्मिता उस सीन के काफी दुखी हैं. जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री को समझाया कि दरअसल ये सब स्किप्ट की मांग थी. जिसके कारण उन्हें ये सीन करना पड़ा था. पहली पत्नी को तलाक दिए बिना इन बॉलीवुड स्टार्स ने की दूसरी शादी
बताया ये जाता हैं कि अमिताभ Amitabh Bachchan के समझाने बाद स्मिता को अहसास हो गया था कि जो कुछ भी हुआ हैं उसमे कुछ भी गलत नहीं हैं. घटना के बाद अगले दिन शूटिंग फिर से शुरू हुई और सब नार्मल हो गया. दरअसल ये 80 के दशक का सबसे बोल्ड गाना माना जाता हैं, जिसके कारण स्मिता को अच्छा नहीं लगा था और वह पूरी रात सो नहीं पायी थी.
इसके आलावा फिल्म कूली की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ Amitabh Bachchan के साथ हादसा हुआ था, उससे एक रात पहले स्मिता पाटिल को इस बात का अहसास हो गया था कि बच्चन के साथ कुछ गलत हो सकता हैं. यही कारण हैं उन्होंने हादसे एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन से फोन के जरिये उनका हाल-चाल जाना था.
