मनोरंजन

Ankita Lokhande : अपने वॉर्डरोब में अंकिता लोखंडे के इन जूलरी डिज़ाइन्स को शामिल करें.

Ankita Lokhande : सजना संवरना हर महिला (woman)  को पसंद होता है। जिसके लिए वह अपने स्टाइल (style) में तरह-तरह के बदलाव करते रहे। जहां महिलाओं में ज्वैलरी (ladies jewellery)  पहनने का एक अलग ही क्रेज होता है।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ज्वेलरी महिलाओं (jewellery ladies) की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। अगर आप स्टाइलिश (stylish) और ट्रेंडी ज्वैलरी की तलाश में हैं

Ankita Lokhande के वार्डरोब में हैं इतनी खूबसूरत साड़िया, कलेक्शन देखकर  आपको हो सकती है जलन

तो आप अंकिता के इन ज्वैलरी डिजाइन (jewellery design) को ट्राई कर सकती हैं। महिलाओं को किसी भी खास मौके पर ट्रेंडी (trendy) और खूबसूरत ज्वेलरी सेट पहनना पसंद होता है,

चाहे वह शादी हो या पारिवारिक समारोह। जिसके चलते वह तरह-तरह के बाजारों में खरीदारी, शॉपिंग के लिए घूमती हैं, लेकिन कुछ महिलाएं ज्वेलरी (women jewellery) चुनते समय कंफ्यूज हो जाती हैं।

जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में अगर आपको भी अपनी ज्वेलरी डिजाइन (jewellery design)  चुनने में परेशानी हो रही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इस लेख में हम आपको अंकिता लोखंड की कुछ ज्वेलरी डिज़ाइन (jewellery design) दिखाएंगे जिन्हें आप आसानी से कैरी कर सकती हैं और यूनिक (unique)  दिख सकती हैं।

Fashion Tips: नई नवेली दुल्हन के लिए perfect है अंकिता लोखंडे का यह साड़ी  लुक - this-saree-look-of-ankita-lokhande-is-perfect-for-the-new-bride -  Nari Punjab Kesari

Ankita Lokhande : मोतियों का सेट

पर्ल जूलरी देखने में काफी क्लासी (classy)  लगती है। ऐसे में अगर आप ज्वैलरी में कुछ यूनीक और क्लासी पहनना चाहती हैं

तो आपको ये पर्ल ज्वेलरी जरूर ट्राई (try) करनी चाहिए। साथ ही आप Akanta के इस जूलरी सेट को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इस तरह के डिजाइन में आपको बाजार में काफी वैरायटी मिल जाएगी। यह ज्वैलरी सेट (jewellery set) आपको 300 रुपए तक में बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

आप अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से भी पर्ल सेट (pearl set) का चुनाव कर सकती हैं। सलवार सूट से लेकर साड़ियों तक, पर्ल सेट को किसी भी आउटफिट (outfit) के साथ आराम से पहना जा सकता है।

Ankita Lokhande Looks Graceful In A Saree, See The Diva's Drop-dead  Gorgeous Ethnic Wear Photos

Ankita Lokhande : चोकर नेकपीस

अगर आप कुछ ट्रेडिशनल (traditional)  कपड़े पहन रही हैं तो चोकर नेकपीस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ ही आप अंकिता के इस चोकोर टेंपल नेकपीस (Choker Temple Neckpiece) को भी आराम से ट्राई कर सकती हैं।

इस तरह का चोकर नेकपीस आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच बाजार में आसानी से मिल जाएगा अगर आप इस तरह की ज्वेलरी को साड़ी (jewellery saree) के साथ स्टाइल करती हैं

Ankita Lokhande Mesmerises in Hot New Photoshoot, Wears Sindoor With Sheer  White Saree And Statement Gold Neckpiece - See Pics

Ankita Lokhande : स्टाइलिश झुमके

अंकिता के झुमके बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश (unique and stylish)  दिख रहे हैं। ऐसे में अगर आप कुछ सिंपल और स्टाइलिश लुक पाने की सोच रही हैं

तो आप आसानी से अंकिता का ये लुक (look) क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के झुमके आपको 400 रुपये तक में आसानी से बाजार में मिल जाएंगे।

😍😍😍 | Ankita lokhande, Om jewelry, Beauty blogger

Also Read –  Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम

Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन

Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में

Important  अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

सुलेखा साहू

समाचार संपादक @ हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें)समाचार / लेख / विज्ञापन के लिए संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button