Anushka Sen : अनुष्का सेन के इन गॉर्जियस लुक से आप भी ले आईडियाज

Anushka Sen : हम शाही दिखने के लिए विशेष रूप से रेशम की साड़ी (silk saree) पहनना पसंद करते हैं। ब्रोकेड साड़ियां (brocade sarees) इन दिनों काफी चलन में हैं। हम सभी को साड़ी (saree) पहनना बहुत पसंद होता है।
Anushka Sen : हम खास तौर पर किसी भी अवसर पर शाही लुक पाने के लिए अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां (sarees) खरीदते हैं। हम आपको बताते हैं कि ब्रोकेड (brocade) को असल में बनारसी बुनाई कहा जाता है,
लेकिन अब आप साड़ियों के अलग-अलग पैटर्न देख सकते हैं। अगर आप भी सबसे अलग और आकर्षक दिखना चाहते हैं
इसमें हम आपको कुछ लेटेस्ट ब्रोकेड साड़ी (brocade sarees) डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप स्टाइल करके खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ ही इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप भी बताएं।
Anushka Sen : ब्लैक कलर की ब्रोकेड साड़ी में
इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फॉर्मल वियर (formal wear) के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसी मैचिंग साड़ियां आपको करीब 4500 रुपये तक में आसानी से मिल सकती हैं।
इतनी हल्की और सोबर डिजाइन की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन (Pearl Design) के झुमके भी कैरी कर सकती हैं।
साथ ही इस लुक को अट्रैक्टिव (attractive) बनाने के लिए आप लिप्स के लिए चुनाव कर सकती हैं।
Anushka Sen : हरे रंग की ब्रोकेड साड़ी में
इस तरह की साड़ी आपको लगभग 3000 से 5000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। बता दें कि ऐसी साड़ी खासतौर पर 40 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए उपयुक्त रहेगी।
इस तरह की साड़ी को अट्रैक्टिव लुक (attractive look) देने के लिए आप बालों के लिए बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं और इसे सजाने के लिए ताजे धनिये का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Anushka Sen : लाल रंग की ब्रोकेड साड़ी में
यह लुक बेहद रॉयल (royal) लग रहा है. साथ ही आप इस तरह की डिजाइनर साड़ी के साथ फुल स्लीव साटन ब्लाउज भी चुन सकती हैं।
इस तरह की साड़ी के साथ आप सिर्फ ज्वैलरी के लिए हैवी गोल्डन कलर (heavy golden color) की झुमकी कैरी (carry) कर सकती हैं। बालों के लिए आप सिंपल बन हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं।