Bipin Rawat Helicopter Crash : तमिलनाडु में आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने की बिपिन रावत समेत सभी सवारों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना

नई दिल्ली: तमिलनाडु में बुधवार सुबह सेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 क्रैश हो गया है। ख़बरों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस Bipin Rawat समेत 14 लोग मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक अभी तक दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने कन्नूर हादसे को बताया चिंतनीय कहा ‘कुन्नूर में सेना के हैलिकॉप्टर के हादसे की ख़बर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है। सभी के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना।’
कुन्नूर में सेना के हैलिकॉप्टर के हादसे की ख़बर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है। सभी के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 8, 2021
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस दुर्घटना को सुनकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ सीडीएस जनरल Bipin Rawat और 13 अन्य लोगों के साथ सेना के हेलिकॉप्टर के कुन्नूर के पास दुर्घटना के बारे में सुनकर मैं गहरा स्तब्ध और निराश हूं। मैंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि मैं बचाव अभियान में हर संभव मदद मुहैया कराऊं, जबकि मैं मौके पर पहुंच रहा हूं।’
I am deeply shocked & disheartened on hearing the army chopper with CDS General Bipin Rawat and 13 others has met with an accident near Coonoor.
I've instructed the local administration to provide all the help needed in rescue operations even as I'm rushing to the spot.
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 8, 2021
कर्नाटक से कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने इस हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सीडीएस जनरल Bipin Rawat को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर विचलित करने वाली है।’
The news of chopper crash that was carrying CDS General Bipin Rawat is disturbing.
Let us hope for good news.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) December 8, 2021
कन्नूर में हलीकॉप्टर के क्रैेश होने की दुर्घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को ले जा रहे सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना की घटना पर गहरा दुख और चिंतित हूं। , उनकी पत्नी और अन्य अधिकारी तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बोर्ड पर हैं। शीघ्र स्वस्थ होने और सभी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना।’
Deeply saddened and concerned over the incident of military helicopter crash carrying Chief of Defence Staff 𝐆𝐞𝐧. 𝐁𝐢𝐩𝐢𝐧 𝐑𝐚𝐰𝐚𝐭, his wife & other officers on board near Coonoor, Tamil Nadu. Praying for the speedy recovery and well-being of all.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 8, 2021
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए इस दुर्घटना को दुखद बताया और सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ‘ CODS Bipin Rawat जी के साथ हेलीकॉप्टर की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ। मैं सभी की सुरक्षा, भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं’।
Shocked to hear about the tragic crash of helicopter with CoDS Shri Bipin Rawat ji on board.
I pray for everyone's safety, wellbeing.— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 8, 2021
इस भयावह दुर्घटना की जानकारी मिलते राजस्थान के पूर्व मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ‘CDS जनरल Bipin Rawat जी को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर के तमिलनाडू के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त होने का चिंताजनक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सुरक्षा एवं सकुशलता की कामना करता हूँ।’
CDS जनरल बिपिन रावत जी को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर के तमिलनाडू के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त होने का चिंताजनक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सुरक्षा एवं सकुशलता की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 8, 2021
हादसे की जानकारी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीडीएस Bipin Rawat और उनकी पत्नी समेत अन्य सवारों के कुशलक्षेम की दुआ मांगी है।
Hoping for the safety of CDS General Bipin Rawat, his wife and others onboard the chopper.
Prayers for speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
हादसे की जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा है कि- आर्मी के हेलीकॉप्टर क्रैश की ख़बर मिली है, जिसमें सीडीएस Bipin Rawat समेत आर्मी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- तमिलनाडू के कुन्नूर में CDS जनरल Bipin Rawat को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर चिंताजनक है। मैं हेलिकॉप्टर में सवार लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों में Bipin Rawat के परिजनों समेत और सेना के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के होने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक इन अधिकारियों में ब्रिगेडियर एल एस लीडर और कर्नल हरजिंडर सिंह, लांसनायक विवेक और, हवलदार सतपाल शामिल थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से चार शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कॉलेज के सामने लड़की को गुलाब देने का मामला।
Credit : news24