Bachpan ka Pyar गाने से मशहूर हुए सहदेव सड़क हादसे में घायल, सिर में आई गंभीर चोट

सुकमा /छत्तीसगढ़ : Bachpan ka Pyar गाने से मशहूर हुए सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) एक सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गए हैं । इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। सहदेव को देखने एसपी सुनील शर्मा (SP Sunil Sharma )और कलेक्टर बिनीत नंदनवर (Collector Bineet Nandanvar) अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए (referred to Jagdalpur for better treatment) सहदेव को जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
मंगलवार की शाम करीब 5 बजे Bachpan ka Pyar गाने के लिए मशहूर सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) अपने दोस्तों के साथ दोपहिया वाहन से शबरी नगर जा रहे थे. तभी अचानक सड़क पर गिट्टी और रेत के कारण बाइक फिसल गई, जिससे सहदेव के सिर में गंभीर चोट आई।
वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया सहदेव के सिर पर 4 टांके लगे हैं । उनका एक्स-रे भी किया गया हैं।
Bachpan ka Pyar खूब हिट हुआ
सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) कुछ महीने पहले अपने गाने Bachpan ka Pyar गाने के लिए सोशल मीडिया पर हिट रहे थे। बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने सहदेव को लेकर एक एल्बम भी बनाया था जो खूब हिट हुआ था।
अस्पताल पहुंचे एसपी एसपी
सुनील शर्मा और एएसपी ओम चंदेल जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सहदेव के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली और बेहतर इलाज की बात कही. वहीं, जगदलपुर का जिक्र करते हुए चिकित्सकों से बात कर उचित व्यवस्था की गयी.
