Banarasi Salwar Suit Designs : बनारसी कपड़ों के सलवार सूट को एथनिक लुक क्रिएट करना हम सभी को बेहद पसंद है। इसीलिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले बनारसी कपड़े को खरीद कर स्टाइल करते हैं .कई बार हम सलवार सूट में कॉटन फैब्रिक वाले सूट को खरीदना पसंद करते हैं .
तो कई बार हम हैवी डिजाइन वाले सूट को खरीदना पसंद करते हैं. ताकि लोग अच्छा लगे इस बार आप बनारसी सूट को स्टाइल करें इसमें आप सुंदर भी देखेंगे साथ ही सबसे अलग नजर आएंगे।
आप ब्लैक कलर सलवार सूट उसको स्टाइल कर सकते हैं इसमें आपको है भी बूटी वर्क डिजाइन मिल जाएंगे इसके साथ ही हैवी वाटर का डिजाइन भी मिल जाएगा इससे यह सूट अच्छा लगेगा इस तरह के सूट डिजाइन को आप मार्केट से फैब्रिक खरीद कर भी डिजाइन करवा सकती हैं
इसे अपने मनपसंद का डिजाइन में आप बेहद खूबसूरत दिखेंगे मार्केट में इस तरह के सूट को रेडीमेड ना खरीदें फैब्रिक खरीद कर इसे अपने हिसाब से फिटिंग और स्टाइलिश सिलवाए.
रेड प्लेन सलवार सूट
अगर आपको रेड कलर के सूट पहनना पसंद है. तो आप इस तरह की सूट को डिजाइन करवा सकते हैं. इस तरह के सूट डिजाइन करवाने के लिए आपको प्लान प्लेन रेड कलर का फैब्रिक कपड़ा खरीदना है. इसके बाद इसे टेलर को सही नाप देकर तैयार करवाना है.
इसमें गोल्डन गोटा वर्क डिज़ाइन आप करवा सकती हैं. इससे यह सूट आपको और भी अच्छे लगेंगे। इस तरह के सूट के लिए आप मार्केट से ले कर ट्रेलर से पूछ कर कपड़ा कटवाए हैं । इसके बाद ही डिजाइन करवाएं इससे अच्छी लुक और सबसे अच्छी फिटिंग आएगी।
ब्लू कलर बनारसी सलवार सूट
आप भी स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं. तो ब्लू कलर बनारसी सूट को खरीद सकते हैं. इसमें आपका लुक और भी बेहद अच्छा लगेंगे साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएंगे साथ ही इसके साथ चुन्नी भी सेम डिजाइन के भी मिल जाएंगे आपका लुक अच्छा लगेगा मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1000 से ₹2000 में मिल जाएंगे।