Beautiful blouse designs : ये डिफरेंट ब्लाउज के डिजाइन केरल की साड़ी के साथ ट्राई करें, दिखेंगी लाजवाब

Beautiful blouse designs : खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के लिए महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। भारत में आपको साड़ियों के कई डिजाइन और फैब्रिक ( fabric ) मिल जाएंगे। कसवु कॉटन साड़ियां इन दिनों काफी चलन में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लेकर आम महिलाओं तक को केरल की सफेद साड़ी बहुत पसंद आती है।
खासतौर पर गर्मियों के लिए यह साड़ी बहुत अच्छी मानी जाती है। इस साड़ी में आपको बेहद क्लासी लुक (classy look ) मिलेगा, इसे आप ऑफिस भी ले जा सकती हैं और वेडिंग पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।
कसावू सूती साड़ी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी। लेकिन यह साड़ी लगभग एक जैसी डिजाइन की है। ऐसे में इस साड़ी को डिफरेंट लुक के लिए आपको ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट (experiment ) करना चाहिए। डिजाइनर ब्लाउज से आप अपने लुक को खास बना सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए आप इन ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज को साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Beautiful blouse designs : हरे रंग का ब्लाउज
केरल में सोने और सफेद रंग में बनी कसावू सूती साड़ी। आप इसके साथ किसी भी कलर का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अगर आप स्टाइलिश लुक (stylish look ) चाहती हैं तो साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश से प्रेरणा ले सकती हैं। साड़ी के साथ ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना जाता है। डीप बैक डिजाइन वाले इस ब्लाउज में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Beautiful blouse designs : बिना आस्तीन का ब्लाउज
गोल्डन और आइवरी कलर की साउथ इंडियन साड़ी समर सीजन के लिए परफेक्ट है। क्योंकि इस साड़ी का फैब्रिक बहुत पतला होता है। वहीं ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो आप कंगना रनौत के लुक से इंस्पिरेशन (inspiration ) ले सकती हैं। इस केरला साड़ी के साथ कंगना ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। बालों और लाइट मेकअप में यह अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही है।
Beautiful blouse designs : बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Design ) को आप कॉटन की साड़ियों के साथ भी कैरी कर सकती हैं। समांथा रुथ प्रभु ने इस साड़ी के साथ मैचिंग कलर का बोट नेक ब्लाउज पहना है। यह हाफ स्लीव ब्लाउज और सिंपल बन हेयर आपको गॉर्जियस लुक देंगे।
Beautiful blouse designs : बिना आस्तीन का ब्लाउज
कॉटन की साड़ी के साथ येलो कलर का स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना जा सकता है। व्हाइट और येलो कलर का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है। रश्मिका भी मंदाना की तरह लाइट मेकअप (Makeup ) कर सकती हैं।
Beautiful blouse designs : कॉलर नेक वाला स्लीवलेस ब्लाउज़
Beautiful blouse designs : स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए आप व्हाइट साड़ी के साथ ग्रीन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट ( experiment ) करना चाहती हैं तो ग्रीन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
