Beautiful Blouse Designs : ग्रीन साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत ब्लाउज डिज़ाइन

Beautiful Blouse Designs : ऐसी कई साड़ियाँ(sarees) हैं जिन्हें कंट्रास्ट ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करके आप खूबसूरत दिख सकती हैं। ऐसे में हरे रंग की साड़ियों के साथ इन कलर ब्लाउज डिजाइन (design)को ट्राई करना चाहिए। यह आपके लुक को और भी परफेक्ट बना देगा।
Beautiful Blouse Designs : ग्रीन साड़ी के साथ स्टाइल करें सिल्वर ब्लाउज
अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हरी साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज हरी साड़ियों के साथ अच्छा लगता है। इसके लिए आप डार्क शेड की प्लेन साड़ी (plain saree)पहनें।
यह आपको खूबसूरत भी दिखाएगा और लुक में भी कुछ अनोखापन लाएगा। आप इस रंग का रेडीमेड ब्लाउज(readymade blouse) खरीद सकती हैं या फिर इसे कपड़े से सिलवा सकती हैं।
Beautiful Blouse Designs : हरे रंग की साड़ी के साथ गुलाबी ब्लाउज को स्टाइल करें
हम अक्सर हरी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज(matching blouse) पहनना पसंद करते हैं। लेकिन इस साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह के ब्लाउज का रंग गहरे हरे रंग के शेड के साथ बहुत अच्छा लगता है।
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप उसके ऊपर हैवी वर्क वाला ब्लाउज (blouse)खरीद सकती हैं। वहीं, अगर साड़ी भारी है तो उसके साथ प्लेन ब्लाउज पहना जा सकता है। आपको बाजार से 250 से 500 के बीच में रेडीमेड ब्लाउज भी मिल सकते हैं।
Beautiful Blouse Designs : डबल शेड ब्लाउज के साथ हरी साड़ी
ऐसी कई साड़ियां हैं जिन पर डबल शेड का काम होता है। ऐसे में आप इस तरह की साड़ी के साथ डबल शेड ब्लाउज (पुराने ब्लाउज जैसा स्टाइल) स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको बस अपनी साड़ी (saree)के मैचिंग कलर का खास ख्याल रखना होगा और
Beautiful Blouse Designs : उसे सिल्वर स्टाइल करना होगा। इसकी खास बात यह है कि यह अपने डबल शेड के कारण बेहद खूबसूरत दिखता है। आप इसे डीप नेकलाइन के साथ स्टाइल कर सकती हैं या फिर इस ब्लाउज (blouse)को सिंपल भी रख सकती हैं।
