Beautiful hairstyle : आप अपने हल्दी फंक्शन में ऐसे करे हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Beautiful hairstyle : शादी का दिन हम सभी के लिए खास दिन होता है। हम इस दिन के लिए काफी तैयारी भी करते हैं। इसके अलावा भी शादी से पहले कई फंक्शन ( Function ) होते हैं। हल्दी रस्म उनमें से एक है। अगर लेटेस्ट डिजाइन के हेयर स्टाइल की बात करें तो इंटरनेट पर आपको कई तरह की हेयर स्टाइल आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन आपके बालों के हिसाब से कौन सी हेयरस्टाइल बेस्ट है। हम और आप कभी-कभी इन बातों को समझ नहीं पाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको हल्दी के मौके के लिए कुछ लेटेस्ट हेयर स्टाइल ( Style ) बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आजमा सकती हैं। साथ ही इससे जुड़ा एक स्टाइलिंग टिप भी बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा।
Beautiful hairstyle : बबल हेयर स्टाइल
इस तरह का हेयर स्टाइल इन दिनों काफी चलन में है। इसे सजाने के लिए आप छोटे-छोटे फूलों की परत का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाउंसी लुक देने के लिए आप बैक कॉम्बिंग ( combing ) भी कर सकती हैं।
Beautiful hairstyle : ओपन ब्रेड हेयरस्टाइल
हम और आप इन दिनों अपने बालों को झड़ने देना पसंद करते हैं। तो अगर आप खुले बालों को थोड़ा स्टाइलिश ( Stylish ) लुक देना चाहती हैं तो इस तरह पतली चोटी बना सकती हैं। साथ ही बालों को खुला छोड़ कर आप बीच वेव कर्ल भी कर सकती हैं।
Beautiful hairstyle : आसान चोटी केशविन्यास
Beautiful hairstyle : हालांकि ये एक सिंपल चोटी है, लेकिन ट्विस्ट लाने के लिए हेयर एक्सेसरीज (accessories ) का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाता है। बता दें कि यह हेयरस्टाइल छोटे चेहरे के शेप के लिए बेस्ट है।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।