Beautiful heavy suit : इस राखी पर पहने ये खूबसूरत हैवी सूट दिखेंगी लाजवाब

Beautiful heavy suit : हम लगभग हर दिन सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं। वहीं इसके कई डिजाइन और पैटर्न आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे, लेकिन लेटेस्ट ( Latest ) फैशन ट्रेंड जानने के लिए हम अक्सर सेलिब्रिटीज द्वारा पहने गए स्टाइलिश लुक को रीक्रिएट करते हैं।
कई बार हैवी सूट को स्टाइल (Style ) करते समय हम गलतियां कर बैठते हैं, जिससे हमारा लुक खराब हो सकता है। तो आज हम आपको स्टाइलिश हैवी सूट दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपने बजट में आसानी से बना सकती हैं। यह आपको यह भी बताएगा कि उन्हें कैसे स्टाइल करना है।
Beautiful heavy suit : बेज कलर हैवी सूट
इन दिनों पेस्टल और सोबर कलर्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इस खूबसूरत ( Beautiful ) सूट को डिजाइनर प्रीओशा ग्रोवर ने डिजाइन किया है। वहीं, इस तरह के सूट आपको करीब 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Beautiful heavy suit : पर्पल कलर हैवी सूट
आप बैंगनी रंग के कई गहरे और हल्के रंग आसानी से पा सकते हैं। व्हाइट कलर (white color ) का यह खूबसूरत वर्क सूट डिजाइनर दिशा मुछाल ने डिजाइन किया है। इस तरह का सूट आपको बाजार में लगभग 1500 से 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
Beautiful heavy suit : ग्रीन कलर हैवी सूट
Beautiful heavy suit : हर रंग खूबसूरत लगता है. वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ( Designer ) ब्रांड पिंक सिटी की सारिका ने डिजाइन किया है। वहीं, इस तरह के सूट आपको करीब 2000 से 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
