Best colour saree design : साड़ी की ये खूबसूरत कलर डिज़ाइन दुर्गापूजा के लिए परफेक्ट रहेगी

Best colour saree design : त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है. सभी लोग पहले से ही अपने घरों में त्योहार की तैयारी कर रहे हैं. दुर्गा पूजा एक विशेष बंगाली पूजा है। आजकल, हर जगह बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं जहाँ माँ दुर्गा की मूर्तियाँ ( idols ) स्थापित की जाती हैं
अगर आप भी दुर्गा पूजा में शामिल होने का प्लान बना रही हैं और इस बात को लेकर असमंजस ( confusion ) में हैं कि किस रंग की साड़ी पहनें तो यहां बताए गए रंग को पहनें। ये आपको आरामदायक रखेंगे और पहनने के बाद अजीब भी नहीं लगेंगे।
Best colour saree design : रेड एंड व्हाइट कलर साड़ी
Best colour saree design दुर्गा पूजा के दौरान ज्यादातर महिलाएं लाल और सफेद रंग की सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं। कई ऐसे लोग हैं जो इस साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहनते हैं। आप चाहें तो कॉटन (Cotton ) साड़ी भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको बॉर्डर में लाल रंग मिलेगा और पूरी साड़ी में सफेद रंग नजर आएगा। इस तरह की साड़ी पहनकर बहुत खूबसूरत लगती हैं। इससे आप मेसी बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
Best colour saree design : टील ग्रीन कलर साड़ी
अगर आप दुर्गा पूजा पर कुछ अलग लुक बनाना चाहती हैं तो चैती हरा रंग चुन सकती हैं। यह साड़ी काफी सिंपल है। लेकिन एक्सेसरीज ( accessories) के साथ पहनने पर यह बहुत अच्छी लगती है। इस तरह की साड़ी आपको ज्यादातर छोटी दुकानों में मिल जाएगी। मुलायम कपड़ा होने के कारण पहनने में कोई परेशानी नहीं होती। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 500 से 1000 रुपये के बीच मिल जाएगी।
Best colour saree design : ग्रीन कलर साड़ी करें वियर
Best colour saree design : आप दुर्गा पूजा पर हरे रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं। इसमें आपको हैवी या फुल वर्क साड़ी (300 रुपए में साड़ी डिजाइन) भी मिल जाएगी। इसके अलावा आप हेवी वर्क ब्लाउज (blouse ) वाली साड़ियां भी खरीद सकती हैं। इस स्टाइल की साड़ी में आप बंधनी प्रिंट ले सकती हैं या फिर प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी खरीदकर पहन सकती हैं।
