Best Earrings Designs : दिल्ली के इन मार्केटों में मिल रही है मात्र 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की खूबसूरत इयररिंग्स
Best Earrings Designs : एक बार फिर शादियों (weddings) का सीजन आ रहा है. अगर आपके घर में किसी की शादी है और आप उस शादी में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो आपको अपने पहनावे के साथ-साथ अपनी ज्वेलरी (jewellery) पर भी ध्यान देने की जरूरत है। वैसे तो आजकल सभी महिलाएं हल्के कपड़े ही पहनना चाहती हैं।
किसी भी महिला को भारी कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसी तरह जब ज्वेलरी की बात आती है तो भारी सेट की बजाय आज की महिलाएं भारी (women heavy) दिखने वाले ईयररिंग्स ही पहनना पसंद करती हैं। 2019 के ईयररिंग्स फैशन पर नजर डालें तो यहां भी ट्रेंड चल रहा है। वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो बेहद खूबसूरत और डिजाइनर ईयररिंग्स पहनती हैं।
लेकिन, आज हम आपको मौनी रॉय के ईयररिंग्स कलेक्शन (collection) की एक झलक दिखाएंगे। इस मौके पर आज हम आपको मौनी रॉय द्वारा पहने गए डिजाइनर इयररिंग्स के बारे में बताएंगे, जो आपको दिल्ली के इन बाजारों से 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिल सकते हैं।
Best Earrings Designs : जनपथ मार्केट
दिल्ली के केंद्र में कनॉट प्लेस से सटा यह बाज़ार दिल्ली का बहुत प्रसिद्ध बाज़ार है। यहां आपको सस्ते कपड़ों से लेकर लाइफस्टाइल का सामान तक सब कुछ कम कीमत पर मिल जाएगा। यह मार्केट (market) झुमकों के लिए भी मशहूर है। बाजार में प्रवेश करते ही आपको झुमके की कई दुकानें दिखेंगी। यहां आपको हर तरह की लेटेस्ट ईयररिंग्स मिलेंगी।
सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस बाजार में मोलभाव कर सकते हैं। मौनी रॉय के पहने हुए ये एंटीक पेंडेंट ईयररिंग्स आपको इस मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको ये ईयररिंग्स 100 रुपए से लेकर 150 रुपए तक में मिल जाएंगे। यहां आपको इसके कई वेरिएशन (Variation) भी मिलेंगे.
Best Earrings Designs : सरोजिनी नगर मार्केट
आपने दिल्ली के सरोजिनी (Sarojini) नगर मार्केट के बारे में तो सुना ही होगा। इस बाज़ार में क्या नहीं मिलता? यहां से आप घर और फैशन से जुड़ी हर वो चीज सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं जो दूसरे बाजारों में महंगी होगी।
आप यहां से ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। यहां कोई बड़ी दुकानें नहीं हैं, लेकिन सबसे अच्छे झुमके सड़क के किनारे छोटी दुकानों पर मिल सकते हैं। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने जो इयररिंग्स (earrings)पहने हैं वो आपको यहां ₹50 से ₹100 तक में मिल जाएंगे
Best Earrings Designs : चाँदनी चौक बाज़ार
अगर आपको हैवी लुक वाली डिजाइनर ईयररिंग्स चाहिए तो आपको चांदनी चौक मार्केट में आना चाहिए। यह बाजार शादी की खरीदारी के लिए सबसे अच्छा बाजार (good market) है। दिल्ली ही नहीं, देशभर से लोग यहां शादियों की खरीदारी करने आते हैं। खैर, अगर हम सिर्फ ईयररिंग्स की बात करें तो आपको बता दें कि यहां आपको बड़े-बड़े डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किए गए
ईयररिंग्स बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। फिल्म में मौनी रॉय ने जो झुमके पहने हैं वह भी यहां ₹100 से ₹200 के बीच मिल सकते हैं। साड़ी (saree) या लहंगे के साथ पहना जा सकता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां आपको अपने मनपसंद ईयररिंग्स के डिजाइन भी मिल सकते हैं।
Best Earrings Designs : लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट बहुत ही रंग-बिरंगा (colourful) मार्केट है। यहां आपको डिजाइनर कपड़ों के साथ-साथ डिजाइनर ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाएगी। अगर आपको मौनी रॉय जैसे इयररिंग्स चाहिए तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए।
