Best necklace design : नेकलेस के ये खास डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए रहेगी बेस्ट

Best necklace design : हम किसी भी अवसर के अनुरूप अपने लुक को कई तरह से स्टाइल करते हैं। अपने लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग बहुत जरूरी है। स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी इसमें अहम भूमिका निभाती है। मार्केट ( Market ) में आपको कई तरह के ज्वेलरी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपको किसी इवेंट या शादी में जाना है तो आपको काफी तैयारी करनी पड़ती है।
लुक को दिलचस्प बनाने के लिए आप स्टेटमेंट नेकपीस स्टाइल ( Style )कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको स्टेटमेंट नेकलेस के कुछ खास डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी शादी या इवेंट के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
Best necklace design : डायमंड डिजाइन नेकपीस
हीरे की ज्वेलरी बेहतरीन लुक देने में मदद करती है। अगर आप इसमें स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो इस तरह का फुल नेक चोकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का चोकर लगभग किसी भी आउटफिट (Outfit ) के साथ आकर्षक लगेगा। साथ ही आप चाहें तो इसके साथ छोटे इयर स्टड्स भी पहन सकती हैं या फिर चाहें तो इयररिंग भी छोड़ सकती हैं।
Best necklace design : मल्टी कलर नेकपीस
इस तरह की मल्टी कलर ज्वेलरी ( Jewellery ) पेस्टल साड़ियों के साथ खासतौर पर खूबसूरत लगती है। आप चाहें तो इस पर अलग से मोती भी लगा सकते हैं। पेस्टल रंग की ड्रेस के साथ पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी भी बहुत अच्छी लगती है।
इसके अलावा आपको कई मल्टी कलर डायमंड वर्क डिजाइन (Design ) भी मिल जाएंगे। इस तरह के चोकर को आप केवल वी-नेक या राउंड नेकलाइन के साथ ही स्टाइल कर सकती हैं। आप मीडियम साइज के ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।
Best necklace design : कुन्दन वर्क नेकपीस
Best necklace design : आपको कुंदन में कई डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का नेकपीस आपको बाजार में करीब 500 से 800 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।
इस तरह के हैवी चोकर को आप प्लेन साड़ी या सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ आप अपने कानों पर गोल स्टड या झुमकी डिजाइन इयररिंग्स (Earrings ) स्टाइल कर सकती हैं। आपको इसे सुनहरे, हरे या मैरून रंग से ही स्टाइल करना चाहिए।
