Best Saree Designs : दिन की शादी में साड़ी के इन डिज़ाइन को करे स्टाइल

Best Saree Designs : वैसे तो आप एक दिन की शादी में कोई भी एथनिक वियर कैरी कर सकती हैं, लेकिन अगर आप साड़ी (saree) पहनने की सोच रही हैं तो एक दिन की शादी में किस तरह की साड़ी पहननी चाहिए, उसका डिजाइन और रंग क्या होना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं।

Best Saree Designs : सीक्वेंस वर्क साड़ी
इन दिनों सीक्वेंस वर्क काफी चलन में है और यह वर्क आप लहंगे से लेकर साड़ी तक हर चीज पर देख सकते हैं। इस तस्वीर में कृति शैनन ने फैशन डिजाइनर (fashion designer) मनीष मल्होत्रा की सिग्नेचर सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है।
इस तरह की साड़ी में आपको मार्केट में काफी वैरायटी और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप एक दिन की शादी में शामिल होना चाहती हैं तो आपको कलर चॉइस पर खास ध्यान देना चाहिए।
इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज,(blouse) प्लंजिंग ब्लाउज या स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वैसे, इस तरह की साड़ी के साथ स्टाइलिश ट्यूब ब्लाउज भी बहुत अच्छे लगते हैं,
Best Saree Designs : क्रिंकल फुल वर्क साड़ी
क्रिंकल होल वर्क साड़ियां भी इस समय ट्रेंड में हैं। ये पूरी बात कुछ अलग सी लगती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी इस फिल्म में ‘हाउस ऑफ मसाबा’ की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है।
इस लाइटवेट साड़ी को कैरी (carry)करना भी आसान है और यह आपको पार्टी लुक भी दे सकती है। इस तरह की साड़ी आप दिन हो या रात किसी भी शादी समारोह में पहन सकती हैं।
इस साड़ी में आपको वैरायटी के अलावा कई रंग भी बाजार (market) में मिल जाएंगे। इस तरह की साड़ी आपको किसी अच्छे बुटीक में ही मिलेगी। यह साड़ी आपको लगभग 4000 से 20 हजार रुपये तक मिल सकती है।
Best Saree Designs : चिकनकारी साड़ी
चिकनकारी कढ़ाई का फैशन नया नहीं बल्कि सालों से चला आ रहा है और इसमें आए दिन नई-नई चीजें सामने आती रहती हैं। इस तस्वीर में शहनाज गिल ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन (design) की गई साड़ी पहनी हुई है।
इस तरह की साड़ी भी आपको बाजार में मिल जाएगी। बारीक और मोटी चिकनकारी वर्क वाली साड़ियों में आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी। इसमें आपको मुकेश का काम और मुक्ता का काम भी दिखेगा.
कुछ साड़ियों में आपको सीक्वेंस वर्क के साथ खूबसूरत चिकनकारी का काम देखने को मिलेगा। इस तरह की साड़ी (saree) आपको बाजार में 5000 रुपये और उससे ज्यादा कीमत में मिल जाएगी,