Bhagya shree Fashion : भाग्यश्री की तरह दिखने के लिए अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये 3 तरह की साड़ियां

Bhagya shree Fashion : साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए उसकी स्टाइलिंग और अपने बॉडी टाइप का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। हर उम्र में हम और आप स्टाइलिश(Stylish) दिखना पसंद करते हैं। इसी वजह से आए दिन हमारे वॉर्डरोब में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं।
वहीं एक उम्र के बाद हम अपने लिए सही स्टाइल चुनने में थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं और कई तरह के सवाल हमारे दिमाग में आने लगते हैं। अगर आप अपने लिए परफेक्ट साड़ी(perfect saree) लुक ढूंढ रही हैं
तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री का ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही इससे जुड़ी स्टाइलिंग(Stylish) टिप भी बताएं। तो आइए एक नजर डालते हैं भाग्यश्री के कुछ लेटेस्ट साड़ी लुक्स पर।
Bhagya shree Fashion : प्रिंटेड साड़ी में भाग्यश्री
इस साड़ी को करागिरी फैशन स्टोर ने डिजाइन किया है। वहीं दूसरी तरफ बाजार में आपको एक जैसी साड़ी आसानी से करीब 1000 से 2000 रुपये में मिल सकती है।
आप चाहें तो इस तरह की साड़ी के साथ सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो फुल स्लीव्स वाला नेट ब्लाउज भी चुन सकती हैं।
Bhagya shree Fashion : नेट साड़ी में भाग्यश्री
ऐसी साड़ी काफी रॉयल लगती है। बता दें कि इस साड़ी को डिजायनर(designer) कॉउचर बाय निहारिका ने डिजाइन किया है। साथ ही आप किसी भी शादी के लिए इस तरह का लुक चुन सकती हैं।
इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की स्टोन ज्वेलरी चुन सकती हैं। साथ ही इस तरह के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप रूबी रेड लिपस्टिक का भी इस्तेमाल (used)कर सकती हैं।
Bhagya shree Fashion : क्रेप साड़ी में भाग्यश्री
इस साड़ी को डिजाइनर जिगर माली ने डिजाइन किया है। आप इस तरह की साड़ी को खासतौर पर कॉकटेल नाइट्स के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको बाजार में करीब 2000 से 3500 रुपये में आसानी से मिल जाती है।
बालों के लिए आप ओपन कर्ल हेयरस्टाइल चुनें। आप चाहें तो हॉलीवुड कर्ल हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो सैटिन फैब्रिक के ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं।
