---Advertisement---

MP BJP में बड़ी कलह? CM का कार्यक्रम छोड़कर चले गए दो दिग्गज

शुलेखा साहू
By
On:

सागर : मप्र के मुखिया डॉ मोहन यादव की सरकार द्वारा सागर में चौथा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव कराया गया। मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठतम विधायक गोपाल भार्गव और कभी बुन्देलखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री कहे जाने वाले पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह उपेक्षित रहे। उन्हें मंच पर उचित जगह भी नहीं दी गई. आपको बता दें कि दोनों नेता मुख्यमंत्री के दाएं और बाएं 9 नंबर की कुर्सी पर बैठे थे. हालांकि कार्यक्रम में उनसे काफी जूनियर विधायकों को ज्यादा तवज्जो दी गई.

जब सीएम डॉ. मोहन यादव बोलने के लिए मंच पर आये तो दोनों चले गये. सीएम ने खुद मंच से वरिष्ठ नेताओं के मौजूद न होने की बात कही थी। दरअसल, उचित सम्मान न मिलने और उपेक्षा से नाराज होकर वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह दोनों मंच से उठकर चले गए। वे सम्मेलन स्थल से एक ही कार में गये, जिसमें आगे की सीट पर गोपाल भार्गव और पिछली सीट पर भूपेन्द्र सिंह बैठे थे. यह फोटो देर शाम राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.

केवल गोविंद राजपूत और विधायक शैलेन्द्र जैन ही आसपास दिखे

बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर उनके साथ सागर जिले के एकमात्र मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सागर विधायक शैलेन्द्र जैन भी थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान वह सीएम के साथ बीच में मौजूद रहे. हालांकि मंच पर बुंदेलखंड के अन्य मंत्रियों लाखन पटेल, धर्मेंद्र लोधी और दिलीप अहिरवार को जगह तो मिली, लेकिन वे मुख्यमंत्री के ज्यादा करीब नहीं दिखे।

CM ने भूपेंद्र-गोपाल को कई बार बुलाया

हालांकि कार्यक्रम में सीएम ने वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह को कई बार बुलाया और उन्हें आगे लाया. दीप प्रज्वलन के दौरान भी उन्होंने गोपाल भार्गव का हाथ पकड़कर आगे बढ़ गए, फिर जब प्रमाण पत्र बांटे जा रहे थे उस दौरान उन्होंने गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और लता वानखेड़े को अपने पास बुलाकर बाजू में खड़ा कर सम्मान दिया था

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment