SINGRAULI की बड़ी खबर – बारिश की वजह से गिरी दीवार और दो बच्चों की हो गई मौत

SINGRAULI जिले में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश अब कहर बरपा रही है तो वही VINDHYANAGAR थाना के JAYANT चौकी अंतर्गत सामंता कम्पनी की दीवार गिर जाने से 2 बच्चों की मौत हो गई है तो 3 अन्य लोग घायल हो गए, घायलों का उपचार नेहरु शताब्दी जयंत में किया जा रहा हैं।
आपको बता दे की सिंगरौली जिले में लगभग 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है तो वहीं कई इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया है। पूरा मामला जयंत का है जहां जयंत में स्थित सामंता कंपनी की एक दीवार से सटा हुआ मकान बना हुआ था, जैसे ही सामंता कंपनी की दीवार गिरी उसमें एक परिवार दब गया, स्थानीय लोगों ने खुद ही रेस्क्यू किया, तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी और 3 लोग घायल हो चुके थे। घायलों को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से नेहरू शताब्दी जयंत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल जयंत पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।