जयंत मलैया के बचाव में उतरे भाजपा विधायक अजय विश्नोइ

भोपाल – पूरी ताकत झोंकने के बाद भी दमोह उपचुनाव में हार को लेकर भाजपा में विरोध खुलकर सामने आने लगा है। सात बार के विधायक जयंत मलैया के हार को जनता का विरोध बताने पर उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस दिया गया। उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी से निकाल दिया गया है। ऐसे में अब वरिष्ठ नेता और विधायक अजय विश्नोई को एक बार फिर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधने का मौका मिला गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्या हार की जवाबदारी टिकट बांटने वाले और चुनाव प्रभारी लेंगे। वही दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कार्रवाई को सही बताते हुए ट्वीट किया है। मलैया ंने कहा- सिर्फ मेरा बूथ नहीं हारी भाजपा। राहुल लोधी खुद अपना वार्ड हार गए। दमोह उपचुनाव में हार के बाद अब बीजेपी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पार्टी ने दमोह से 7 बार के विधायक व पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस जारी किया है, जबकि उनके पुत्र सिद्धार्थ मलैया समेत 5 मंडल अध्यक्षों को निलंबित दिया गया है। उप चुनाव हारने के बाद बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोधी ने आरोप लगाया था कि जयंत मंलैया ने भितरघात किया है। उन्होंने मलैया और उनके पुत्र सिद्धार्थ पर मीडिया के सामने आरोप लगाए थे। इस पर मलैया ने कहा था, वे अपना पक्ष पार्टी फोरम में रखेंगे। पार्टी ने चुनाव परिणाम आने के 5 दिन बाद एक्शन लिया है।