भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन

सतना – रैगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी BJP MLA Jugal Kishore Bagri का सोमवार को निधन हो गया। वे भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में थे भर्ती। कोविड से रिकवर होने के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण हृदयाघात से उनका निधन हुआ है। ज्ञात हो कि कोरोना से अभी तक कई विधायकों की मौत हो गई इससे पहले कांगे्रस विधायक कलावती भूरिया की भी कोरोना के कारण मौत हुई थी उनके पहले भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की भी मौत हुई थी।
सीएम ने जताया शोक – मध्यप्रदेश के सतना जिले की रैगांव विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी BJP MLA Jugal Kishore Bagri के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।