BJP – पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले नेता BJP से बाहर

BJP – पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी करने पर BJP ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इसके बाद नूपुर शर्मा ने अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया है।
वहीं, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी एक्शन हुआ है. पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बताया जा रहा है कि नवीन कुमार जिंदल ने इस मसले को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे.
भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को BJP पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है। भाजपा BJP ने कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं।
भाजपा BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा- भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है। इसके बाद खुद नूपुर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। कहा- मेरी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं।
कार्रवाई के बाद नवीन कुमार जिंदल बोले
कार्रवाई के बाद नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि मेरा सभी से विशेष आग्रह है कि मेरा पता सार्वजनिक न करें. सोशल मीडिया पर मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हम सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन सवाल सिर्फ़ उन मानसिकता वालों से था जो हमारे देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग करके नफ़रत फैलाते हैं. मैंने सिर्फ़ उन्हीं से एक सवाल पूछ था, इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ हैं.
बिना शर्त बयान वापस लेती हूं- नुपूर शर्मा
भाजपा से सस्पेंड होने के बाद नुपूर शर्मा ने अपना बयान वापस ले लिया है। शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- टीवी डिबेट में मेरे भगवान के खिलाफ विवादित बोल बोले जा रहे थे, जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी रोष में आकर मैंने कुछ आपत्तिजनक कह दिया, जिसे अब बिना शर्त वापस लेती हूं।
देश की अखंडता और विकास प्राथमिकता: BJP
BJP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
जुलूस के दौरान कानपुर भड़की हिंसा
इसी बीच नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर कानपुर में शुक्रवार को जुलूस निकाला गया था. दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान 2 समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा शुरू हो गई. झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से जख्मी हैं.