देशमध्यप्रदेश
कोरोना संक्रमण के बीच अब ब्लैक फंगस ने बढ़ाई सरकार की चिंता कई मरीजों की आंख की रोशनी गायब

भोपाल मप्र में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है अब ब्लैक फंगस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमितों को यह बीमारी चपेट में ले रही है।
जबलपुर में पिछले 15 दिनों में इस बीमारी ने तीन लोगों की जान ले ली है। 12 नए पीड़ित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, शहर के निजी अस्पतालों में भी इसके कई मरीजों के भर्ती होने की खबर है। कुछ के आंख व जबड़ा का ऑपरेशन कर निकालना पड़ा है।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कविता सचदेवा ने बताया, 38 वर्षीय देवांशु वर्मा समेत तीन लोगों की मौत पिछले एक सप्ताह में हुई है। वहीं, इससे पीड़ित 12 लोगों का इलाज चल रहा है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक मरीज को अपनी आंख गंवानी पड़ी। सरकार अब ऐसे मरीजों के लिए हमीदिया अस्पताल में अलग से वॉर्ड बना रही है।