भोपालमध्यप्रदेश
नियम सख्त… पर प्रशासनसुस्त, नहीं रुक रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी!

भोपाल। कोरोना के गंभीर संक्रमण की चपेट में आकर मरीजों की लगातार मौतें हो रहीं हैं। संक्रमण से थोड़ी सी राहत की उम्मीद देने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए प्रशासन फार्मा कंपनियों से मंगाकर सरकारी और निजी अस्पतालों को मुहैया करा रहा है। इसके बावजूद प्रायवेट अस्पताल मरीजों के भर्ती होने के तुरंत बाद परिजनों को रेमडेसिवर की व्यवस्था करने के लिए पर्चा थमा रहे हैं। इस कारण मरीजों के परिजनों को ब्लैक में इंजेक्शन खरीदने पड़ रहे हैं। अफसरों का तर्क है कि जरूरतमंद मरीजों को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर अस्पताल में ही इंजेक्शन पहुंचाए जा रहे हैं। लेकिन क्रॉस चेकिंग न होने से प्रायवेट अस्पताल मनमानी कर रहे हैं।