Black Saree Earring Designs : ब्लैक हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ स्टाइल करें ये फैंसी इयररिंग्स डिज़ाइन

Black Saree Earring Designs : साड़ी पहनना हर लड़की को पसंद होता है। यह कई तरह के डिज़ाइन (design) के साथ आता है जिसे हर कोई अपने तरीके से स्टाइल करना पसंद करता है। इनमें से कुछ महिलाएं (woman) ऐसी भी हैं जो साड़ी को यूनिक और स्टाइलिश दिखाने के लिए
उसके साथ अलग-अलग स्टाइल की ज्वेलरी पहनती हैं। ऐसे में अगर आपको ब्लैक साड़ी में स्टाइल करना है तो आप इसके साथ कई तरह के ईयररिंग्स डिजाइन (earrings designs) स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देगा.
Black Saree Earring Designs : डोम स्टाइल झुमका इयररिंग्स
अगर आप ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो आप डिजाइन बदलकर डोम स्टाइल (dome style) ईयररिंग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप सिल्वर और गोल्ड डिजाइन वाली साड़ियां पहन सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी का डिजाइन और कलर मैचिंग कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड (oxidized) ज्वेलरी सबसे अच्छी लगती है, ऐसे में आप इसका झुमकी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। आप इसे ऑनलाइन और बाज़ार से खरीद सकते हैं। ये आपको 250 से 500 रुपए के बीच मिल जाएंगे।
Black Saree Earring Designs : पत्ती के आकार की बालियाँ
अगर आप साड़ी के साथ इयररिंग्स के डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो आप पत्ती के आकार के इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले ईयररिंग्स (earrings) साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
Black Saree Earring Designs : ऐसे में आप भी ईयररिंग्स के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप इन्हें हैवी ब्लैक साड़ी के साथ स्टाइल कर पार्टी और फेस्टिवल लुक (festival look) के लिए तैयार हो सकती हैं।
Black Saree Earring Designs : चेन इयररिंग के साथ स्टड
यह जरूरी नहीं है कि आप स्टड सिर्फ सिंपल तरीके से ही पहनें। आप इन्हें चेन ईयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका ट्रेडिशनल लुक (traditional look) भी तैयार हो जाएगा। आपको कुछ अनोखा आज़माना होगा। आप इन्हें साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।
