Black Saree For Blouse : काली साड़ी के साथ ब्लाउज के ये कलर रहेंगे बेस्ट

Black Saree For Blouse : साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है और इसे आकर्षक लुक देने के लिए आपको इसकी स्टाइलिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। ग्लैमरस लुक (look) पाने के लिए ज्यादातर काले रंग की साड़ियां पसंद की जाती हैं। आपने सेलिब्रिटीज को भी इसके कई पैटर्न पहने हुए देखा होगा।

Black Saree For Blouse : हॉट पिंक कलर का ब्लाउज
अगर आप ब्लैक कलर की साड़ी के साथ मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो हॉट पिंक कलर (pink color) का ब्लाउज पहन सकती हैं। खासकर युवा लड़कियां ऐसे कलर ऑप्शन पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ नेकलाइन के लिए बोल्ड डिजाइन चुनें।
Black Saree For Blouse : सुनहरे रंग का ब्लाउज
गोल्डन कलर लगभग हर तरह की साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है। इस तरह की साड़ी के साथ गोल्डन कलर आपको बेहद डेलिकेट लुक देने में मदद करेगा। आप इस तरह के लुक के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
Black Saree For Blouse : महरून रंग का ब्लाउज
अगर आप साड़ी में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो यह मैरून कलर बेस्ट (best) रहेगा। इस तरह के लुक वाले लिप कलर के लिए मैरून रंग का चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक बेहद दमदार और रॉयल लगेगा। आप चाहें तो ब्लाउज में गोल्डन लेस भी लगा सकती हैं।
Black Saree For Blouse : सिल्वर रंग का ब्लाउज
सिल्वर रंग के ब्लाउज़ सभी काली साड़ियों के साथ अच्छे नहीं लगते, लेकिन इन्हें सिल्वर बॉर्डर या सादे रेशम की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। इस तरह के लुक (look) को कंप्लीट करने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।