MP में जेसीबी के पंजे में प्रेग्नेंट महिला को बैठाकर पार कराया उफनता नाला

By: शुलेखा साहू

On: Monday, August 25, 2025 6:40 AM

MP में जेसीबी के पंजे में प्रेग्नेंट महिला को बैठाकर पार कराया उफनता नाला
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा। यह घटना पन्ना के पुखरा गाँव की है जहाँ एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई और एम्बुलेंस गाँव पहुँच भी गई, लेकिन गाँव के बाहर नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था जिससे नाला पार करना मुश्किल हो गया। इसके बाद सरपंच ने जुगाड़ लगाया और महिला को उफनते नाले के पार एम्बुलेंस तक पहुँचाया।

नाले के एक तरफ एम्बुलेंस थी और दूसरी तरफ गर्भवती महिला

पुखरा गाँव में रहने वाली गर्भवती महिला पुष्पा लोधी को रविवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। 108 एम्बुलेंस गाँव के लिए रवाना हुई लेकिन गाँव के रास्ते में बारिश के कारण दुर्गापुर नाला उफान पर था और उसका पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। जिससे एम्बुलेंस नाला पार नहीं कर सकी। ऐसे में परिजन गर्भवती महिला को लेकर नाले के एक तरफ खड़े थे और एम्बुलेंस दूसरी तरफ।

जेसीबी में बैठकर नाला पार किया

जब गाँव के सरपंच कौशल किशोर लोधी को पता चला कि गर्भवती महिला एम्बुलेंस तक नहीं पहुँच पा रही है, तो वे तुरंत मौके पर पहुँचे और जेसीबी मँगवाई। इसके बाद गर्भवती महिला पुष्पा लोधी और उसके परिवार को जेसीबी के पंजे में बिठाकर भरे हुए नाले को पार करवाकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया गया। इसके बाद एम्बुलेंस गर्भवती महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ के लिए रवाना हो गई। अब हर कोई सरपंच कौशल किशोर लोधी की समझदारी की तारीफ कर रहा है।

MP में जेसीबी के पंजे में प्रेग्नेंट महिला को बैठाकर पार कराया उफनता नाला
MP में जेसीबी के पंजे में प्रेग्नेंट महिला को बैठाकर पार कराया उफनता नाला

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment