Keyhole Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये कीहोल ब्लाउज़ , देखें लेटेस्ट डिज़ाइन
Keyhole Blouse Designs : हम सभी को स्टाइलिश दिखना पसंद है। ब्लाउज़ साड़ी से लेकर शरारा तक हर चीज़ के साथ पहना जाता है। आमतौर पर आजकल हम ब्लाउज सिलवाने की बजाय उनके बने-बनाए डिजाइन खरीदना पसंद करते हैं। आपको इसके कई डिज़ाइन का कलेक्शन ऑनलाइन भी मिल जाएगा।
आजकल ब्लाउज में कीहोल डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं लेटेस्ट कीहोल ब्लाउज़ डिज़ाइन पर, जिन्हें आप साड़ी से लेकर लहंगा या शरारा तक हर चीज़ के साथ पहन सकती हैं। साथ ही हम आपको इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स भी बताएंगे
वॉटर ड्रॉप की होल ब्लाउज़ डिज़ाइन
सिंपल कीहोल के अलावा आप ब्लाउज के बैक के लिए इस तरह वॉटर ड्रॉप डिजाइन वाली नेकलाइन बना सकती हैं। देखने में इस तरह का नेक डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। इस तरह की नेकलाइन को आप अपनी पसंद के मुताबिक गहरा भी बना सकती हैं। इस तरह के खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज आप पीछे के हिस्से के अलावा सामने के हिस्से में भी पा सकती हैं।
डबल की होल डिज़ाइन ब्लाउज
फ्रंट के अलावा अगर आप पीछे की ओर कीहोल डिजाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस स्टाइलिश डबल कीहोल नेक ब्लाउज डिजाइन का विकल्प चुन सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन बेहद स्टाइलिश लुक देती है। आप चाहें तो कीहोल को दिल, चौकोर या अपनी पसंद का कोई भी आकार दे सकते हैं
स्लीवलेस की होल ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर आप मॉडर्न स्टाइल का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का स्लीवलेस टर्टल नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को परफेक्ट फिट देने के लिए आप पीछे या साइड में चेन लगा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज कॉटन साड़ियों के साथ पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप चाहें तो अंदर कप भी लगवा सकते हैं।