प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र बैढ़न द्वारा निःशुल्क जन आरोग्य मेला एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, March 2, 2025 5:54 PM

Google News
Follow Us

जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बैढ़न द्वारा निःशुल्क जन आरोग्य मेला एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के विशिष्ट अतिथि, मंडल अध्यक्ष सौरव गुप्ता, रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन एस डी सिंह, डॉ आर डी द्विवेदी, विवेक कुमार त्रिपाठी, शिव कुमार पाण्डेय, अमित राज, नटवरदास अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक के उपस्थित में यह शिविर प्रारंभ हुआ ।

शिविर का मुख्य उद्देश्य कि आम नागरिकों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां प्राप्त हो । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर, भारतीय जन औषधि केंद्र के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को “जन औषधि दिवस” के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष भी 1 से 7 मार्च 2025 तक पूरे देश में जन औषधि जागरूकता सप्ताह आयोजित किए जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । देश भर में 31.01.2025 तक कुल 15000 जन औषधि केंद्र (जेएके) खोले जा चुके है ।

जन औषधि पहल के तहत जेनेरिक दवाइयां बेचने वाले समर्पित स्टोरों के माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है जो मार्केट रेट की तुलना में 40 से 80% तक सती दरों पर उपलब्ध है । ये जेनेरिक दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध होंगी, लेकिन गुणवत्ता और प्रभावकारिता में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर होंगी।

मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा समाज के गरीब वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना कि और कहा कि दिव्यांग जनों की उपकरण प्रदान कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को प्रदान कर समाज में एक अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दीन दुखियो की सेवा करने का मौका मिल रहा है रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा संचालित ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार पर जन औषधि केंद्र भी खोला गया है जिसके माध्यम से दूरदराज से आ रहे गरीब असहाय सामान्य लोगों को बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों से 40 से 80% सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध हो रहा है एवं आम नागरिकों को इसका लाभ मिल रहा है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह द्वारा अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

इसके साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एस डी सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि जन औषधि केंद्र समाज के लोगों के हित के लिए संचालित है जिससे आम जनता को उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवा उपलब्ध कराया जा रहा है । इस योजना के माध्यम से लगभग दो हजार से अधिक प्रकार कि जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध है जिससे कई प्रकार की बीमारियों में लाभकारी साबित हो रहा है ।

साथ ही सोसायटी के चेयरमैन द्वारा चिंता व्यक्त किया गया कि जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाइयां नहीं लिखी जाती है यदि उनके द्वारा जेनेरिक दवाइयां लिखी जाए तो सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां से गरीब जनता को भरपूर लाभ होगा । साथ ही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली अपने सेवा कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु सदैव प्रतिबद्ध है ।

इस जन आरोग्य मेला एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 190 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुपिंग, निःशुल्क चिकित्सक परामर्श एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क जेनेरिक दवाइयों का वितरण किया गया । इससे जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के लाभों के बारे में जागरूकता करने का कार्य किया गया।*

कार्यक्रम के अंत में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य अमित राज ने उपस्थित लोगों का शिविर में आने के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी की टीम डॉ संदीप कुमार सिंह, डॉ सौम्य सिन्हा, हरिशंकर गुप्ता, जयप्रकाश दुबे, राकेश प्रजापति, तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मुकुल किशोर एवं टीम, केंद्रीय कार्यालय से अरविंद विश्वकर्मा, बालिका खुला आश्रय गृह से शिरीन एवं टीम, जन औषधि केंद्र रवीशकांत त्रिपाठी एवं टीम के द्वारा अथक परिश्रम एवं सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई ।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment