Blog
SINGRAULI – सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SINGRAULI – आज बिलौंजी स्थित अटल सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय SINGRAULI विधायक राम निवास शाह मौजूद रहे । जनपद पंचायत वैढ़न के तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोड़ों की पात्रता सुनिश्चित होने के बाद परिजनों व अतिथियों को साक्षी मान कर विवाह संपन्न हुआ . साथ ही घरातियों व बारातियों के स्वागत व भोजन की भी व्यवस्था की गई । सामाजिक विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न ने बताया कि 64 जोड़ों की शादी कराइ गयी है। इसमें जनपद पंचायत बैढ़न अंतर्गत 40, नगर निगम के 20, नगर परिषद बरगवां के 4 जोड़ों की शादी हुई ।
