सिंगरौली जिले में आज शाम को एक बार फिर से तेज तूफान आने के वजह से लोगो को मुसीबत का सामना करना पडा, वही विन्ध्यनगर थाना के विन्ध्यनगर चैक का मार्ग बताने वाला साईन बोर्ड टूट कर गिर गया, वही साईन बोर्ड टूटने के कारण इसके चपेट में दो लोग आ गये जहां युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी तो वही महिला की स्थित गंभीर बनी हुई है, घटना की जानकारी के बाद विन्ध्यनगर पुलिस भी जिला अस्पताल में पहुंची है, फिलहाल शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है, किन्तु अब तक घटना के बाद से जिला प्रषासन का जिम्मेदार अमला नही पहुंचा है।
SINGRAULI – विन्ध्यनगर में साईन बोर्ड टूटा, युवक की हुई मौत
मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।