Blouse design : ये 3 ब्लाउज डिजाइन सिर्फ 500 रुपए में अपने दर्जी से बनवाएं

Blouse design : बाजार से नई साड़ी खरीदने के बाद साड़ी के साथ ब्लाउज का डिजाइन कैसा रहेगा यह तय करना महिलाओं ( Women ) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण ( challenging ) होता है क्योंकि आज के महंगाई के दौर में डिजाइनर ब्लाउज की सिलाई करना आसान काम नहीं है।
अगर आप दर्जी के पास साधारण सा ब्लाउज सिलवाने जाती हैं तो कोई भी 250 रुपये से कम चार्ज नहीं करेगा। वहीं दूसरी ओर डिजाइनर( Designer ) ब्लाउज की कीमत अधिक होती है। ऐसे में कोई भी महिला सिंपल ब्लाउज पहनकर साड़ी की खूबसूरती ( the beauty ) कम नहीं करना चाहती।
Blouse design आज हम आपकी इसी परेशानी ( Trouble ) को कुछ कम करते हुए सिर्फ 500 रुपए में डिजाइनर ब्लाउज सिलने के टिप्स देंगे, साथ ही आपको कुछ ऐसे डिजाइन भी दिखाएंगे जिन्हें आप भी एक अच्छे लोकल टेलर से रीक्रिएट ( recreate ) कर सकते हैं।
Blouse design : पफ आस्तीन ब्लाउज
यदि आप एक सादा ब्लाउज सिलाई कर रहे हैं, तो आप इसकी आस्तीन को एक डिजाइनर रूप देने के लिए ऑर्गेना फैब्रिक ( organza fabric ) पफ स्लीव्स जोड़ सकते हैं।
इन दिनों आप क्रॉप टॉप ( crop top ) पर शीयर लुकिंग फैब्रिक से बनी स्लीव्स भी देख सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज सिंपल और शांत लगेगा और साड़ी में आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
टिप- अगर आपकी साड़ी के साथ ब्लाउज पीस साटन, सिल्क, जॉर्जेट, ऑर्गेंजा या नेट फैब्रिक ( fabric ) का है तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। कॉटन ब्लाउज़ के साथ इस डिज़ाइन को ट्राई न करें।
Blouse design : नेट फैब्रिक ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी के साथ नेट ब्लाउज पीस है, तो आप इसके साथ डिजाइनर लाइनिंग ( lining ) का इस्तेमाल करके ब्लाउज को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
ब्लाउज के अंदर के हिस्से को भी आप डिजाइनर स्टाइल में लाइन कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप स्टाइलिश नेकलाइन ( stylish neckline ) बनाकर ब्लाउज को नया स्टाइल दे सकती हैं।
टिप- नेट वाले ब्लाउज को इस तरह लाइन करें कि ब्लाउज पीछे से बैकलेस ( backless ) दिखे। इस तरह के ब्लाउज में लाइनिंग भी कम होती है और यह डिजाइन भी आपको ग्लैमरस लुक दे सकती है।
Blouse design : सरल ब्लाउज डिजाइनर नेकलाइन
अगर आप कुछ नहीं करना चाहती हैं तो सिर्फ ( Only ) अपने प्लेन ब्लाउज पर भी डिजाइनर नेकलाइन बनवा सकती हैं। डीप वी-नेक, बोट नेक, टर्टल नेक, स्वीटहार्ट ( sweet heart ) नेकलाइन ब्लाउज बनाकर आप इसे स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
टिप- अगर आपके ब्लाउज पर पहले से हैवी वर्क है तो आप सिर्फ नेकलाइन ( neckline ) को स्टाइलिश रखें।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।