Blouse Design – इस फेस्टिव सीजन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ट्राई कीजिए ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Blouse Design – ड्रेसिंग सेंस के मामले में आज की लड़कियां किसी बॉलीवुड ( Bollywood ) एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। ड्रेस के कलर से लेकर जूलरी के डिजाइन तक लड़कियां हर चीज को बखूबी स्टाइल ( style ) करती नजर आ रही हैं।
ज्यादातर फेस्टिव सीजन ( festive season ) में लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में कई बार लड़कियां साड़ी के रंग और डिजाइन पर खास ध्यान देती हैं, लेकिन इस बात को नजरअंदाज ( ignore ) कर देती हैं कि ब्लाउज को किस तरह से स्टाइल और डिजाइन किया जाना चाहिए। जिससे उनका चेहरा अधूरा सा लगने लगा था।
ब्लाउज़ डिज़ाइन ( Blouse Design ) चुनने में उतना ही समय बिताने की कोशिश करें जितना आप साड़ी चुनने में करते हैं।
हालांकि बाजार में आपको कई तरह के ब्लाउज डिजाइन ( Blouse Design ) मिल जाएंगे। लेकिन आप जैसी युवतियों के लिए बेहतरीन डिजाइन चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
तो आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन ( blouse design ) दिखाने जा रहे हैं जो आपको किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगे।

Blouse Design – रफल टर्टल नेक डिजाइन
इस तरह का डिज़ाइन बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखता है।
इस तरह के ब्लाउज को आप ग्रेडिएंट ( gradient ) कलर की साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
साथ ही ईयररिंग्स के लिए स्टड्स चुनें।
हो सके तो न्यूड रंगों में मेकअप करें।
नेक डिज़ाइन को स्टेटमेंट लुक ( statement look ) देने के लिए हेयरस्टाइल में मेसी पोनीटेल बनाएं।
आप हाथों में ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं।

Blouse Design – स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेक डिजाइन
जानेमन नेक डिजाइन हमेशा सदाबहार होते हैं।
लेकिन स्लीव्स के बिना स्वीटहार्ट नेक डिजाइन बेहद क्लासी लुक देता है।
इस तरह के ब्लाउज के लिए आप सॉलिड कलर की साड़ी चुन सकती हैं।
इस लुक के साथ आप डायमंड ज्वैलरी पहन सकती हैं।
कोशिश करें कि मेकअप के लिए बहुत गहरे रंगों का इस्तेमाल न करें।
नेक डिज़ाइन को और बेहतर बनाने के लिए आप हेयरस्टाइल में स्मूद बन बना सकती हैं।
इसके अलावा, आप बन को गाजर से सजा सकते हैं।
Blouse Design – केप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन
केप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन लगभग सभी लड़कियों की पहली पसंद होती है।
इस तरह की डिजाइन आपके लुक को बेहद खूबसूरत बनाती है।
मेकअप के लिए ब्राउन कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इयररिंग्स के लिए आप डायमंड स्टड्स चुन सकती हैं।
हेयरस्टाइल में आप गन्दा बन चुनें।
साथ ही आप चाहें तो अपने हाथों के लिए हैवी डायमंड ( heavy diamond ) रिंग भी पहन सकती हैं।
