Blouse Design : शादी के हर फंक्शन में आपको परफेक्ट लुक देगी ब्लाउज के ये डिजाइन

Blouse Design : शादी का दिन हम सभी के लिए बहुत खास होता है और इसके लिए हम खूब शॉपिंग भी करते हैं ताकि स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें। अगर आपके लुक की बात करें तो साड़ी हो या लहंगा, ब्लाउज (Blouse ) लगभग हर एथनिक आउटफिट के साथ पहना जाता है। ऐसे में अगर आप सिंपल डिजाइन कैरी करेंगी तो आपका लुक अधूरा लगेगा।

आपको बता दें कि फैशन इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है और हर दिन कुछ नया बाजार में ला रही है। अगर आप भी अपने लुक को आकर्षक के साथ-साथ स्टाइलिश (Stylish ) भी बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। इसमें हम आपको कुछ खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। हम आपको इसे स्टाइल करने के बेहतरीन टिप्स भी बताएंगे।
Blouse Design : हॉल्टर नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। हम आपको बताते हैं कि इस तरह के ब्लाउज आजकल काफी पॉपुलर हैं। बैकलेस (backless) होने के कारण इस तरह का ब्लाउज काफी बोल्ड भी लगता है।
Blouse Design : वी-गर्दन ब्लाउज
आजकल डीप नेक ब्लाउज पहनना बहुत लोकप्रिय (Popular ) हो गया है और इसमें वी-नेक डिजाइन काफी लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि यह ब्लाउज डिजाइनर फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन किया है। इस तरह का ब्लाउज आपको आसानी से रेडीमेड मिल जाएगा।
Blouse Design : मिरर वर्क ब्लाउज
Blouse Design : हम आपको बता दें कि यह खूबसूरत ब्लाउज डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन (Design ) किया है। इस तरह का ब्लाउज देखने में काफी बोल्ड लगता है, लेकिन हम आपको बता दें कि इसमें गर्दन से लेकर कंधे तक स्किन या बेज कलर की पतली नेट होती है जो ऑफ शोल्डर डिजाइन को आराम से कैरी करने में मदद करती है।