Blouse Designs : अगर आपके कंधे चौड़े है तो ऐसे ब्लाउज को करें स्टाइल दिखेंगी खूबसूरत

Blouse Designs : हम हर तीज-त्योहार पर पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ट्रेडिशनल(traditional) लुक की बात करें तो शारा के साथ साड़ी, लहंगा और ब्लाउज भी पहना जाता है। इन सभी लुक्स के साथ परफेक्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप का खास ख्याल(special care) रखना होगा।
खासकर चौड़े कंधों के कारण हम अपने लिए सही ब्लाउज़ डिज़ाइन नहीं ढूंढ पाते और अपने लुक को स्टाइल करने में असफल हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको ब्लाउज के ऐसे लेटेस्ट डिजाइन(latest design) दिखाने जा रहे हैं जो खास तौर पर चौड़े कंधों पर खूबसूरती से फिट बैठेंगे और आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेंगे।
Blouse Designs : टर्टल नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
वैसे तो आपने कई तरह के टर्टल नेक डिजाइन देखे होंगे, लेकिन आप प्लेन ब्लाउज और उसके ऊपर नेट फैब्रिक के साथ इस तरह का नेक डिजाइन बना सकती हैं। वहीं नेकलाइन पर स्टेटमेंट (statement)बनाने के लिए आप नेट से फ्रिल भी डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप सेक्विन साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Blouse Designs : वी-नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
वी-नेक ब्लाउज़ को आप साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट तक हर चीज़ के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आप ब्लाउज को हैवी लुक देना चाहती हैं तो नेक लाइन पर होल-पैटी लेस लगा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बनाने के लिए साटन फैब्रिक (satin fabric)का इस्तेमाल करें।
Blouse Designs : हाल्टर नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर आप बोल्ड डिजाइन (bold design)वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह का हॉल्टर नेक आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगा। वहीं, अगर आपकी भुजाएं मोटी हैं तो इस तरह आप अलग-अलग स्लीव्स भी पा सकती हैं और अपने चौड़े कंधों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
Also Read – Bridal Mehndi Design : मेहंदी की ये खूबसूरत डिज़ाइन ब्राइडल के हाथो पर खूब जचेगी
Also Read – MP में 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली महिला संब इंजीनियर निकली करोड़ों बेनामी संपत्ति मालिक