Blouse Stitching Tips : ब्लाउज सिलवाते समय इन टिप्स को जरूर करे फॉलो

Blouse Stitching Tips : अलग-अलग तरह की साड़ियों के साथ अलग-अलग तरह के ब्लाउज पहने जाते हैं। वैसे तो आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स तक इसके डिजाइन्स (designs) की काफी वैरायटी मिल जाएगी, लेकिन ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

Blouse Stitching Tips : ब्लाउज़ डिज़ाइन का कौन सा स्टाइल चुनें?
किसी भी लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट फैशन (latest fashion) आइटम चुनना जरूरी है। इसके लिए आपको अपने शरीर के प्रकार पर भी विचार करना जरूरी है। ब्लाउज चुनते समय साड़ी के डिजाइन पर भी ध्यान देना चाहिए।
ऐसा करने से आप आसानी से अपने लुक को ध्यान में रखते हुए ब्लाउज का सही डिजाइन बनवा सकेंगी। अगर आप इसकी प्रेरणा लेना चाहते हैं तो सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स जरूर देखें।
Blouse Stitching Tips : बाजुओं की चर्बी छुपाने के लिए क्या करें?
आजकल अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको स्लीव्स के कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। स्लीव्स को स्टाइलिश बनाने के लिए बिल्कुल भी कोई डिजाइन (design)न चुनें, बल्कि अपनी बाजुओं और कंधों के हिसाब से डिजाइन चुनें ताकि आपकी गर्दन और कंधे एक-दूसरे से मैच करें और आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करें।
Blouse Stitching Tips : अपने शरीर की संरचना का क्या करें?
बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए ब्लाउज (blouse) की फिटिंग का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए कोशिश करें कि आप अपने साइज का ही ब्लाउज लें। ऐसा करने से आपकी साड़ी को स्टाइलिश लुक मिलेगा।