मध्यप्रदेश
बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए सीएम, केंद्रीय मंत्री प्रधान ने की घोषणा

बंगलूरू। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने मंलगवार को विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का एलान किया। मंगलवार शाम को बंगलूरू में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। इसके साथ ही ताजा जानकारी मिली है कि बोम्मई बुधवार को शपथ लेंगे। इससे पहले प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा था कि एक या दो दिन, या 48 घंटे में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा। बहरहाल, नए मुख्यमंत्री के संबंध में चर्चा के लिए बंगलूरू में विधायक दल की बैठक में भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल और सीएम पद से इस्तीफा दे चुके बीए येदियुरप्पा व अन्य नेता शामिल हुए।