Bridal bichhiya design : बेहद खूबसूरत लगेगी बिछिया की ये डिज़ाइन

Bridal bichhiya design : इन दिनों आने वाले ज्यादातर त्यौहार शादीशुदा महिलाओं के लिए होते हैं इसलिए वे अपने श्रृंगार में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। गहने पहनना भी महिलाओं के श्रृंगार का एक हिस्सा है।
Bridal bichhiya design : ऑक्सीकृत डिजाइन
हालांकि इस तरह की जाली चांदी की बनी होती है, लेकिन इसमें ऑक्सीडाइज्ड ( oxidized ) फिनिश दी जाती है, जिससे यह फैंसी और स्टाइलिश दिखती है।
अगर आप इस तरह की जाली लगा रहे हैं तो इसके साथ सामान्य दिखने वाली जाली जरूर पहनें।
इस तरह के बेड के कई डिजाइन ( Design ) आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हें आप एथनिक लुक और वेस्टर्न दोनों लुक में कैरी कर सकती हैं।
Bridal bichhiya design : घुंघरू बिछिया
घुंघरू ज्वैलरी महिलाओं में काफी लोकप्रिय ( popular ) है। अब पायल ही नहीं बल्कि पायल के साथ पायल भी आ गई है यह बिछिया डिज़ाइन आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देता है।
अगर आप पके हुए बिछिया को हैवी लुक देना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दुकानदार (Shopkeeper ) को पहले से सूचित करना होगा और वह आपकी पसंद के अनुसार घुंघरू लगाएगा।
Bridal bichhiya design : कुंदन वाले बिछिया
कुंदन ज्वैलरी महिलाओं में काफी लोकप्रिय है, इससे चेहरे को खूबसूरत और हैवी लुक मिलता है। बाजार में आपको कुंदन की अंगूठी भी मिल जाएगी, जो आसानी से आपके कुंदन ज्वैलरी ( Jewelry ) सेट से मैच कर जाएगी।
Bridal bichhiya design : कुंदन में आपको रंगीन बिछिया भी मिल जाएगा, जिसे आप अपनी ड्रेस के कलर से मैच (match ) करते हुए खरीद सकती हैं।
