Bridal Gown Engagement : अपने इंगेजमेंट लुक में ट्राई करें ये ब्राइडल गाउन

Bridal Gown Engagement : शादी का दिन हमारे लिए सबसे खास दिन होता है और हम इस दिन के लिए काफी तैयारी करते हैं। अगर प्री-वेडिंग सेरेमनी (pre-wedding ceremony) यानी सगाई सेरेमनी की बात करें तो अक्सर हम और आप इस दिन गाउन पहनना पसंद करते हैं। वहीं मार्केट (market) में नए डिजाइन (new design) के गाउन भी देखने को मिल रहे हैं।
Bridal Gown Engagement : कई बार आप और हम अपने लिए सही तरह के कपड़े चुनने में काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको लेटेस्ट डिजाइनर गाउन (letest designer gown) दिखाने जा रहे हैं,
जिससे आप कमल की तरह खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही अपने स्टाइलिंग टिप्स (styling tips) भी शेयर करने जा रही हूं।
अपनी सगाई के लिए गाउन का चुनाव करते समय सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप (body type) को समझना बेहद जरूरी है।
Bridal Gown Engagement : फ्लेयर्ड नेट गाउन
अगर आपके पास स्लिम बॉडी टाइप (slim body type) है तो इस तरह के गाउन के लिए जाएं और फ्लेयर के लिए नेट स्लीव्स का इस्तेमाल करें।
साथ ही इस तरह के आउटफिट के साथ मेकअप न्यूट्रल (Makeup neutralरखें और अपने लुक को क्लासी बनाए रखने के लिए ज्वेलरी कम से कम रखें।
Bridal Gown Engagement : स्टोन वर्क ऑर्गेना गाउन
इस तरह के ऑर्गेंजा गाउन (organza gown) इन दिनों काफी चलन में हैं। इसमें स्टोन वर्क है। आपको बता दें कि अगर आपकी बॉडी टाइप थोड़ी हैवी है यानी आप प्लस साइज हैं
तो इस तरह का गाउन आप पर खूब जंचेगा। वैसे तो ये एक डिज़ाइनर गाउन है, लेकिन आप लोकल डिज़ाइनर्स (local designers) की मदद से भी इस तरह के गाउन बनवा सकती हैं।
Bridal Gown Engagement : ऑफ शोल्डर रफल डिजाइन गाउन
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो रफल शोल्डर डिजाइन (ruffle shoulder design) वाले इस तरह के नेट गाउन (net gown) को चुन सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपकी हाइट कम है
तो आपको इस तरह के गाउन का चुनाव करना चाहिए। साथ ही इस तरह के गाउन की सतह पर आपको अपने मेकअप के लिए सॉफ्ट कलर पैलेट (soft color palette) चुनना चाहिए। गहनों के लिए आप मोती के स्टड चुन सकते हैं।
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।