Bridal Jewellery Designs : ब्राइडल लुक्स को कंप्लीट कर देगी ये लेटेस्ट ज्वेलरी डिज़ाइन

Bridal Jewellery Designs : अगर आप शादी कर रहे हैं और अपने गहनों (jewellery) को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आप अभिनेत्रियों के लुक्स से प्रेरणा ले सकते हैं। त्योहारी सीजन (festive season) खत्म हो गया है। खत्म होने से पहले अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है।
Bridal Jewellery Designs : लड़कियां अपनी शादी की तैयारियां महीनों पहले से शुरू कर देती हैं। वह मेकअप करने के लिए अपने कपड़ों का ख्याल रखती हैं।
जिसके लिए वह अपने ब्राइडल लुक (bridal look) के लिए ड्रेस से लेकर फुटवियर तक मार्केट को अच्छे से एक्सप्लोर करती हैं,
लेकिन कई बार लड़कियां अपनी जूलरी (jewellery) को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी ज्वैलरी को लेकर कंफ्यूज हैं
Bridal Jewellery Designs : कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी में गोल्ड चोकर स्टाइल (choker style) किया था। जिसके साथ उन्होंने कस्टम कलीरे और माथा पति कैरी किया था।
आप इस तरह का पूरा सेट बाजार (set market) से आसानी से खरीद सकते हैं। साथ ही ये सेट 8,000 से 10,000 तक के किराए पर मिल सकते हैं।
Bridal Jewellery Designs : तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ब्राइडल लुक्स दिखाएंगे जिससे आप आसानी से ज्वेलरी आइडियाज ले सकती हैं।
अगर आप अपनी शादी में हैवी ज्वैलरी पहनना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की ब्राइडल जूलरी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
दीपिका ने हैवी स्टेटमेंट स्टाइल (heavy statement style) चोकर पहना हुआ है। उसके साथ उसके स्टाइल वाले झुमके, चूड़ियाँ, अंगूठियाँ और एक सिर गलीचा।
इसके अलावा वे कलीरे और चूड़ा भी साथ रखते हैं। अगर आपने अपनी शादी में लहंगे की जगह हैवी साड़ी पहनी है तो आप इस ज्वेलरी (jewellery) को आसानी से पहन सकती हैं।
Bridal Jewellery Designs : यामी गौतम ने अपनी शादी में गोल्ड चोकर सेट (gold choker set) पहना था। जिसे उन्होंने मांग टीका और कलीर के साथ चूड़ियों को स्टाइल कर पूरा किया।
इस तरह की ज्वेलरी को आप किसी भी कलर के आउटफिट (outfit) के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आप अपनी शादी में सोना नहीं पहनना चाहती हैं
तो ऐसे गहने आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, भले ही वह आर्टिफिशियल ही क्यों न हो। शादियों के अलावा आप इन्हें किसी फैमिली पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं।
