Bridal Velvet Dupatta : ब्राइडल अपने वेलवेट दुपट्टे को ऐसे करे स्टाइल

Bridal Velvet Dupatta : चाहे लहंगा हो या सलवार सूट, महिलाएं दोनों ही आउटफिट की शोभा बढ़ाने के लिए दुपट्टा कैरी करती हैं। यहां तक कि अब तो साड़ी के ऊपर दुपट्टा कैरी करना भी फैशन (fashion) बन गया है। दरअसल, दुपट्टा किसी भी आउटफिट में वॉल्यूम जोड़ता है और हाइलाइटर का काम करता है।

Bridal Velvet Dupatta : अनारकली सूट के साथ वेलवेट दुपट्टा कैसे कैरी करें
आजकल आपको मार्केट में काफी हैवी डिजाइनर अनारकली सूट मिल जाएंगे। इनमें आपको सिंपल सलवार सूट और शरारा सूट भी मिल जाएंगे। इनके साथ आप वेलवेट दुपट्टा कैरी (carry) कर सकती हैं। सलवार सूट के साथ वेलवेट दुपट्टा कैसे कैरी करें,
इसके बारे में यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं। सबसे पहले तो आपको यह याद रखना होगा कि वेलवेट फैब्रिक से बने दुपट्टे को गले में प्लीट्स बनाकर नहीं बांधना चाहिए, इससे इसकी सारी शोभा खत्म हो जाती है।
वेलवेट दुपट्टे को आप कंधे पर आगे से या पीछे से ओपन फॉल स्टाइल में कैरी (style carry) कर सकती हैं। आप चाहें तो दुपट्टे को केवल एक कंधे पर ही कैरी कर सकती हैं।
Bridal Velvet Dupatta : साड़ी के साथ वेलवेट दुपट्टा कैरी करने के टिप्स
आजकल डिजाइनर साड़ियों के साथ दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड (trend) चल रहा है। आपने कई सेलिब्रिटीज के साड़ी दुपट्टे देखे होंगे। वैसे तो दुपट्टे को साड़ी के ऊपर कई तरह से लपेटा जा सकता है।
Bridal Velvet Dupatta : लेकिन अगर हम वेलवेट दुपट्टे की बात करें तो बता दें कि सर्दियों के मौसम में आप डिजाइनर (designer) वेलवेट दुपट्टे को शॉल की तरह पहन सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स-
अगर आप साड़ी के साथ वेलवेट दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि दुपट्टा साड़ी के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए। ऐसे में दुपट्टा साड़ी का ही एक हिस्सा लगता है।
Bridal Velvet Dupatta : लहंगे के साथ इस तरह पहनें वेलवेट दुपट्टा
लहंगे के साथ वेलवेट दुपट्टा बहुत अच्छा लगता है। आजकल बाजार (market) में आपको कई वेलवेट डिजाइनर लहंगे मिल जाएंगे, जिनके साथ आप वेलवेट दुपट्टे को आसानी से क्लब कर सकती हैं। लेकिन अगर आप नॉन-वेलवेट लहंगे के साथ इस तरह का दुपट्टा कैरी करना चाहती हैं