क्राईम न्यूज
गर्भवती बहन का कटा सिर लेकर घर से बाहर निकला नाबालिग भाई, बोला- दे दी गुनाहों की सजा

जानते हैं, छोटे भाई और मां की दरिंदगी का शिकार बननेवाली उस मासूम लड़की का गुनाह क्या था? तो सुनिए, गुनाह ये था कि उसने लड़की ने अपने घरवालों की रज़ामंदी के खिलाफ़ जाकर एक लड़के से लव मैरिज की थी।
औरंगाबाद की रहने वाली 19 साल की लड़की अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर लेती है. इसके बाद वो गर्भवती हो जाती है।
रविवार को अचानक उस लड़की की मां और नाबालिग भाई उसके घर आते हैं।
लड़की उन दोनों को देखकर बेहद खुश होती है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही लड़की के नाबालिग भाई के हाथ में उसका कटा हुआ सिर नजर आता है।